Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी खोई हुई चीज के लिए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लगाई गुहार- अरे भैया मदद कीजिए !

दरअसल अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है। अमिताभ जी अपने ट्वीट में लिखा है , ‘अरे भैया मदद कीजिए. अभी मैंने जब ‘संचय जल बेहतर कल ‘ अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहां, एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे. कृपा उसे फिर से लिख दीजिए: शायद कुछ ऐसा लिखा था कि ‘धरती जब संचालित करेगी जल’ etc.’

11:36 AM Jul 06, 2019 IST | Ujjwal Jain

दरअसल अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है। अमिताभ जी अपने ट्वीट में लिखा है , ‘अरे भैया मदद कीजिए. अभी मैंने जब ‘संचय जल बेहतर कल ‘ अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहां, एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे. कृपा उसे फिर से लिख दीजिए: शायद कुछ ऐसा लिखा था कि ‘धरती जब संचालित करेगी जल’ etc.’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितना अपने अभिनय के लिए जाने जाते है उतना ही वो अपनी सोशल एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है। अमिताभ अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के साथ हमेशा जुड़े रहते है। 
Advertisement
अमिताभ ना सिर्फ अपनी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते है बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय लोगों के साथ बांटते है और उन्हें जागरूक करने की भरसक कोशिश करते है। 
हाल ही में अमिताभ बच्चन और आनंद महिंद्रा के बीच भी सोशल मीडिया पर बातचीत हुई थी जो सार्वजानिक तौर पर यूजर्स को काफी पसंद आयी थी। अब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
दरअसल अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है। अमिताभ जी अपने ट्वीट में लिखा है , ‘अरे भैया मदद कीजिए. अभी मैंने जब ‘संचय जल बेहतर कल ‘ अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहां, एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे. कृपा उसे फिर से लिख दीजिए: शायद कुछ ऐसा लिखा था कि ‘धरती जब संचालित करेगी जल’ etc.’
अमिताभ ने इस ट्वीट में अपने ही अंदाज से जल संरक्षण जैसे मुद्दे परे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।  जल संकट ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए आने वाले समय में एक बड़ा संकट बनने वाला है और अगर हमने अभी से इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। 
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट से लोगों का ध्यान जल संरक्षण की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है और अपने ट्विटर परिवार से मदद मांगी है और इस कोट को वापस मांगा है। उम्मीद है अमिताभ जी की इस सामाजिक कोशिश पर सोशल मीडिया यूजर्स ध्यान केंद्रित करेंगे। 
वही अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।  साथ ही वो जल्द फिल्म ‘झुंड में भी अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। 

दिशा पाटनी का एक और वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल , शॉर्ट्स में स्कॉट्स लगाती आयी नजर

Advertisement
Next Article