बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर करेगा 27 साल की लड़की से शादी
NULL
कैप्टन व्योम और नूरजहां जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मिलिंद सोमण दूसरी शादी करने वाले हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि 52 साल के इस अभिनेता की दूसरी पत्नी उनसे उम्र में करीब 25 साल छोटी होंगी।
खबरों की माने तो 21 अप्रैल को मिलिंद अपनी 27साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी कर लेंगे। बताया जा रहा है कि शादी गुपचुप तरीके से अलीबाग में होगी। इस शादी में क्लोज फें्रड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि गुवाहाटी की रहने वाली अंकिता के पिता ने शादी के बाद कोई अन्य सेरेमनी की तैयारी नहीं की है। वहीं जब शादी की तारीख वाली खबर की तकीकात के लिए मिलिंद सोमण से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया।
जबकि उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया। बीते दिनों अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनकी उंगली में अंगूठी नजर आ रही थी। इसके बाद से मीडिया में खबर उड़ने लगी थी कि उन्होंने मिलिंद से सगाई कर ली थी। फोटो में अंकिता के साथ मिलिंद भी नजर आ रहे थे और उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, ““I don’t want to know what it’s like to live without you, don’t want to know the other side of a world without you”।
दरअसल, इस ऐड में दोनों न्यूड होकर शूज पहने थे और उनकी बॉडी पर एक पायथन (अजगर) लिपटा हुआ था। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने इस मामले पर 1995 में मिलिंद और मधु के खिलाफ केस दर्ज किया था
मिलिंद को आखिरी बार फिल्म ‘हमारा तिरंगा’ में देखा गया था। मिलिंद फिलहाल फिटनेस प्रमोटर हैं। मिलिंद ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम ‘मेड इन इंडिया’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने (1998-99) में सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ में भी काम किया।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे