Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर करेगा 27 साल की लड़की से शादी

NULL

02:27 PM Apr 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

कैप्टन व्योम और नूरजहां जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मिलिंद सोमण दूसरी शादी करने वाले हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि 52 साल के इस अभिनेता की दूसरी पत्नी उनसे उम्र में करीब 25 साल छोटी होंगी।

Advertisement

खबरों की माने तो 21 अप्रैल को मिलिंद अपनी 27साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी कर लेंगे। बताया जा रहा है कि शादी गुपचुप तरीके से अलीबाग में होगी। इस शादी में क्लोज फें्रड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि गुवाहाटी की रहने वाली अंकिता के पिता ने शादी के बाद कोई अन्य सेरेमनी की तैयारी नहीं की है। वहीं जब शादी की तारीख वाली खबर की तकीकात के लिए मिलिंद सोमण से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया।

जबकि उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया। बीते दिनों अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनकी उंगली में अंगूठी नजर आ रही थी। इसके बाद से मीडिया में खबर उड़ने लगी थी कि उन्होंने मिलिंद से सगाई कर ली थी। फोटो में अंकिता के साथ मिलिंद भी नजर आ रहे थे और उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, ““I don’t want to know what it’s like to live without you, don’t want to know the other side of a world without you”।

मिलिंद करीब डेढ साल से अंकिता को डेट कर रहे हैं। दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं। फिलहाल दिल्ली में रह रहीं अंकिता का असली नाम सुंकुस्मिता कंवर हैं। 2013 में उन्होंने एयर एशिया में बतौर केबिन कू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था।
उन्हें दौडऩा,पढऩा,स्विमिंग करना और फिल्म देखना बेहद पसंद हैं। वह असमी के अलावा भी हिंदी,अंग्रेजी,फें्रच के साथ-साथ बंगाली भी बोल सकती हैं। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजारी मैराथन कंप्लीट की थी। अभी शादी नहीं हुई है लेकिन मिलिद उन्हें पहले से ही श्रीमती कहकर संबोधित करने लगी हैं।
मिलिंद की यह दूसरी शादी होगी। उन्होंने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की। Mylene से मिलिंद की पहली मुलाकात गोवा में फिल्म ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ के सेट पर हुई थी। हालांकि तीन साल तक साथ रहने के बाद मिलिंद ने 2009 में उन्हें तलाक दे दिया। इसके बाद कुछ दिनों तक उनका अफेयर मॉडल शहाना गोस्वामी के साथ भी रहा।
एक्स-मिस इंडिया रहीं मॉडल मधु सप्रे के साथ मिलिंद सोमण का अफेयर था। दोनों एक ऐड शूट को लेकर भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहे थे। एक शूज कंपनी के प्रिंट ऐड में दोनों ने न्यूड पोज दिया था, जिसकी वजह से इस पर काफी विवाद हुआ था।

दरअसल, इस ऐड में दोनों न्यूड होकर शूज पहने थे और उनकी बॉडी पर एक पायथन (अजगर) लिपटा हुआ था। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने इस मामले पर 1995 में मिलिंद और मधु के खिलाफ केस दर्ज किया था

मिलिंद को आखिरी बार फिल्म ‘हमारा तिरंगा’ में देखा गया था। मिलिंद फिलहाल फिटनेस प्रमोटर हैं। मिलिंद ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम ‘मेड इन इंडिया’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने (1998-99) में सीरियल ‘कैप्टन व्योम’ में भी काम किया।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article