For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड की सबसे चौंकाने वाली लव स्टोरी – जब इश्क में बिक गई रियल एस्टेट!

इश्क के जुनून में बिक गई करोड़ों की संपत्ति

08:57 AM Apr 19, 2025 IST | Tamanna Choudhary

इश्क के जुनून में बिक गई करोड़ों की संपत्ति

बॉलीवुड की सबसे चौंकाने वाली लव स्टोरी – जब इश्क में बिक गई रियल एस्टेट

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया था जब राज ने सिर्फ शिल्पा को प्रपोज़ करने के लिए मुंबई में करोड़ों का बंगला खरीद लिया। यह घटना बताती है कि सच्चे प्यार के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।

क्या आप यकीन करेंगे कि एक बिजनेसमैन ने सिर्फ किसी लड़की को प्रपोज़ करने के लिए मुंबई में करोड़ों का बंगला खरीद लिया? वो भी अमिताभ बच्चन के घर के सामने! यह कहानी है बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा की, जिनकी एक झलक ने किसी को इस कदर दीवाना बना दिया कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गया। हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, उद्योगपति राज कुंद्रा की।

राज कुंद्रा और शिल्पा की पहली मुलाकात

राज कुंद्रा को शिल्पा से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था। लेकिन ये प्यार एकतरफा था। शिल्पा इस रिश्ते को लेकर बहुत स्पष्ट थीं – उन्होंने साफ कह दिया, “मैं मुंबई नहीं छोड़ सकती और तुम लंदन में रहते हो। ये रिश्ता मुमकिन नहीं है।”

पर राज ने हार नहीं मानी। उन्होंने ठान लिया था कि अगर शादी करनी है तो सिर्फ शिल्पा से। राज ने अगले ही दिन फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी को फोन किया और कहा कि उन्हें मुंबई में एक बंगला खरीदना है। वासु ने उन्हें जुहू में एक शानदार प्रॉपर्टी दिखाई। दिलचस्प बात ये रही कि राज ने बिना उसे देखे ही खरीद लिया — और वो भी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर के ठीक सामने!

जब राज ने शिल्पा को फोन कर कही ये बात

राज ने शिल्पा को फोन कर कहा, “अब तो तुमने कहा था कि मुंबई नहीं छोड़ सकती, देखो मैंने यहां घर ले लिया है।” शिल्पा इस जिद और प्यार को देखकर पिघल गईं और उन्होंने रिश्ते के लिए “हां” कह दी। 22 नवंबर, 2009 को दोनों ने खंडाला में एक आलीशान फार्महाउस पर शादी की। इस शादी में शिल्पा ने पहनी थी 50 लाख की डिजाइनर साड़ी, और राज ने उन्हें दी 3 करोड़ की डायमंड रिंग।

Jaat के सीन ने मचाई सनसनी, जानें पूरी कहानी

इतना ही नहीं, शादी के कुछ समय बाद राज ने उन्हें बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये थी। हालांकि, राज कुंद्रा बाद में एक विवाद में फंसे — उन पर अश्लील फिल्म बनाने का आरोप लगा और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन शिल्पा ने हर मोड़ पर उनका साथ निभाया। ये कहानी है जुनून, प्यार और एक अमीर लेकिन सच्चे आशिक की, जिसने सब कुछ दांव पर लगाकर अपना प्यार पाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×