पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ,बढ़ाई गई सुरक्षा
पटना हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब साढे़ नौ बजे टेलीफोन पर एक कॉल कोलकाता से आयी थी जिसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
11:12 AM Jun 10, 2019 IST | Desk Team
पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की कथित तौर पर धमकी मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
Advertisement
पटना हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक के एस विजयन ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब साढे़ नौ बजे टेलीफोन पर एक कॉल कोलकाता से आयी थी जिसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इस मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि इस फोन कॉल के बाद रात्रि करीब सवा बारह बजे तक हवाई अड्डा परिसर में सघन तलाशी और जांच की गयी तथा सब कुछ ठीक पाया गया । विजयन ने बताया कि आज हवाई अड्डे पर अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं और सब कुछ ठीक है।
पुलिस उपाधीक्षक, सचिवालय आर के भास्कर ने बताया कि बीती रात हवाई अड्डे की जांच के दौरान कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उसकी पहचान की जा रही है।
Advertisement