For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

मुंबई एयरपोर्ट पर बम की अफवाह, इंडिगो फ्लाइट सुरक्षित

07:33 AM May 07, 2025 IST | Aishwarya Raj

मुंबई एयरपोर्ट पर बम की अफवाह, इंडिगो फ्लाइट सुरक्षित

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी  जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

मंगलवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब चंडीगढ़ से आ रही एक इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस के मुताबिक, मुंबई के सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक अज्ञात कॉल आया जिसमें दावा किया गया कि विमान में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और विमान के सुरक्षित लैंड होने के तुरंत बाद पूरी तरह से जांच की गई। यात्रियों को सुरक्षित उतारकर, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) और डॉग स्क्वाड ने प्लेन की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस कॉल करने वाले की पहचान और मंशा जानने में जुटी हुई है।

मुंबई पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आया

जैसे ही धमकी भरा कॉल आया, मुंबई पुलिस, CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा टीमों ने तुरंत संयुक्त कार्रवाई शुरू की। फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एयरक्राफ्ट को एक आइसोलेटेड बे में खड़ा कर गहन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की घबराहट या अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी, और सभी प्रक्रियाएं शांतिपूर्वक की गईं।

कॉल की जांच में जुटी पुलिस, साइबर टीम भी सक्रिय

मुंबई पुलिस ने इस फर्जी कॉल को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले की लोकेशन और पहचान के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है। शुरुआती जांच में कॉलर की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कॉल ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की शरारतें कानूनन अपराध हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों को मिली राहत, विमान सेवाएं सामान्य

गौरतलब है कि यह घटना रात के समय हुई, जब यातायात अपेक्षाकृत कम होता है। इंडिगो की इस फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की योजना बनाई गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी कि अन्य उड़ानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×