कोरोना महामारी पर बोम्मई ने कहा- सामान्य जीवन को प्रभावित किए बिना... कोविड निवारक उपाय लागू किए जाएंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुनिया भर में कोविड मामलों में वृद्धि और ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बीएफ.7 संक्रमण को लेकर जागरूकता पैदा करने की…
03:50 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team
विश्व में चल रहे कोविड के बढ़ते आकड़ों ने फिर एक बार सरकाक की टेंशन को पैदा कर दिया है। चीन में कोरोना महामारी का बम फूट चुका है जिसको लेकर भारत सरकार सचेक मोड पर आ गई है। इस पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कोविड में वृद्धि पर और बीएफ.7 के बढ़ते संक्रमण पर सोमवार को कहा कि हमारी सरकार सामान्य जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को बाधित किए बिना निवारक उपायों को लागू करेगी।
Advertisement
कर्नाटक कैबिनेट की आज यहां हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड की मौजूदा स्थिति पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टीके की बूस्टर खुराक में वृद्धि, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और सांस संबंधी बीमारी के मामलों में परीक्षण को अनिवार्य बनाने आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी विषयों पर एक उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी।
Advertisement
Advertisement