बोनी कपूर ने सलमान खान की इन शर्तो से तंग आकर एक्टर को नो एंट्री के सीक्वल से किया बाहर?
नो एंट्री के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं फैंस अब फिल्म में सलमान खान को नहीं देख पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो, सलमान खान और बोनी कपूर के बीच अनबन के चलते प्रोड्यूसर ने सलमान के बिना ही नो एंट्री का सीक्वल बनाने का फैसला किया है।
03:09 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई थी। फैंस ये सुनकर काफी एक्साइटेड थे कि सलमान की इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल आने वाला है। लेकिन अब प्लान बदल चूका है। ये खबर सुनकर भाईजान के फैंस काफी निराश होने वाले है।
Advertisement

Advertisement
ऐसा नहीं है कि ये फिल्म नहीं बनेगी लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म में सलमान नज़र नहीं आएंगे। जी हां, नो एंट्री के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं फैंस अब फिल्म में सलमान खान को नहीं देख पाएंगे। वैसे दावा तो यही किया जा रहा था कि फिल्म अपने ओरिजिनल स्टार कास्ट के साथ लौटेगी।

लेकिन फिर बाद में ये खबरें भी सामने आईं कि कानूनी पचड़ों की वजह से इस फिल्म पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन अब एक नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो, सलमान खान और बोनी कपूर के बीच अनबन के चलते प्रोड्यूसर ने सलमान के बिना ही नो एंट्री का सीक्वल बनाने का फैसला किया है। खबर तो ये भी है कि फिल्म का पूरा काम सही चल रहा था, लेकिन बाद में सलमान खान ने इच्छा जाहिर की, कि वो फिल्म का पूरा प्रोडक्शन संभालना चाहते हैं।

जी हां, जब सलमान ने ‘नो एंट्री में एंट्री’ के प्रोडक्शन पर पूरी तरह अपना कंट्रोल करने की इच्छा जाहिर की तो फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर उनकी इस शर्त से सहमत नहीं हुए। सलमान के इस फैसले के चलते बोनी और उनके बीच अनबन हो गई और बोनी ने उन्हें अपनी फिल्म से ही निकाल दिया।

रिपोर्ट का कहना है कि सलमान खान ना सिर्फ फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के मालिक बनना चाहते थे, बल्कि वो फ्रेंचाइजी के नेगेटिव और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स भी अपने पास रखना चाहते थे। सलमान खान की इन्ही शर्तों की वजह से बोनी नाराज हो गए हैं। जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल बिना सलमान के ही बनाने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है।
Advertisement