Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिंद्रा की EV SUV BE6 और XEV 9E की आज से बुकिंग शुरू, मार्च में होगी डिलीवरी

EV SUV में दो 59kWh और 79kWh के बैटरी विकल्प दिए गए

05:27 AM Feb 14, 2025 IST | Himanshu Negi

EV SUV में दो 59kWh और 79kWh के बैटरी विकल्प दिए गए

महिंद्रा कंपनी ने खास EV SUV BE6 और XEV 9E को पेश करके धूम मचा दी है। इन गाड़ियों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आज से इन दोनों खास इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है और मार्च में इन इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने BE6 और XEV 9E की आधिकारिक जानकारी पहले ही बता दी थी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो 59kWh और 79kWh के बैटरी विकल्प दिए जाएंगे।

Advertisement

SUV BE6 और XEV 9E की रेंज और कीमत

महिंद्रा कंपनी ने इन दोनों suv में अलग लुक दिया है। इस लुक के कारण यह suv लोगों का ध्यान खींच रही है। BE6 और XEV 9E दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो 59 kWh और 79 kWh बैटरी विकल्प दिए गए है। कंपनी का दावा है कि BE6 सिंगल चार्ज में 535 km से 682 km की रेंज देगी। वहीं XEV 9E भी लगभग 542 KM से लेकर 656 KM तक की रेंज देने में सक्षम है। XEV 9E की 59 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये तक जाती है। BE6 इलेक्ट्रिक SUV की की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये तक जाती है।

SUV BE6 और XEV 9E के फीचर

SUV Be6 और xev 9e में शानदार लुक के साथ ही कई बड़े फीचर भी दिए गए है। इलेक्ट्रिक SUV में 110 CM की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल कॉकपिट, ड्राइव मोड के विकल्प, क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए ADAS, 360 डिग्री का कैमरा और AUTO PARKING के फीचर दिए गए है।

Advertisement
Next Article