Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बूम-बूम बुमराह का चला जादू

NULL

06:59 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

पल्लेकेल : भारतीय यार्करमैन जसप्रीत बुमराह (43 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में गुरूवार को आठ विकेट पर 236 के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंका की टीम शुरूआती लडख़ड़ाहट के बाद फिर उभर नहीं सकी और 50 ओवर में 236 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित कर दिया।

श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 29वें ओवर में 121 रन तक गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद मिलिंडा सीरीवर्धने (58) और चामरा कापूगेदेरा (40) ने छठे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को कुछ हद तक उबार लिया। लेकिन बुमराह ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंका पर ब्रेक लगा दिया। बुमराह ने 45वें ओवर में सीरीवर्धने को और 47वें ओवर में कापूगेदेरा को आउट किया। बुमराह ने 49वें ओवर में अकीला धनंजय को आउट कर अपने चार विकेट पूरे कर लिये। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के ओपनर और फार्म में चल रहे बल्लेबात्र निरोशन डिकवेला (31) को भी आउट किया था। बुमराह के लिये यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक वनडे में चार विकेट लिये हैं। लेग स्पिनर युजवेंद, चहल ने दानुष्का गुणातिल्का (19) और कुशल मेंडिस (19) को आउट कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज(20) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तान उपुल तरंगा (नौ) को आउट किया।

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने गुणातिल्का को चहल की गेंद पर स्टम्प कर एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा के 99 स्टङ्क्षम्पग करने के विश्व रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 53 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाये जबकि बुमराह ने 43 रन पर चार विकेट, चहल ने 43 रन पर दो विकेट, पांड्या ने 24 रन पर एक विकेट और पटेल ने 10 ओवर में 30 रन पर एक विकेट लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article