W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Border 2 Teaser: सनी देओल की दमदार वापसी, देशभक्ति से भरपूर ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र जल्द होगा रिलीज

12:35 PM Dec 06, 2025 IST | Sneha Rai
border 2 teaser  सनी देओल की दमदार वापसी  देशभक्ति से भरपूर ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र जल्द होगा रिलीज
Border 2 Teaser : Source : Social Media

Border 2 Teaser:   Sunny Deol अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है और फैन्स मूवी को देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि मेकर्स इसका टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

Advertisement

90 के दशक की सुपरहिट वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ ने भारतीय सिनेमा में जो इतिहास रचा, उसे भुलाना आज भी मुश्किल है। अब इसी लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी जोरों पर है और फिल्म से जुड़ा सबसे बड़ा अपडेट सामने आ चुका है फिल्म का टीज़र जल्द ही रिलीज होने वाला है। सनी देओल एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज़ में नज़र आएंगे और देशभक्ति का जज्बा एक बार फिर बड़े परदे पर दिखेगा।

Advertisement

Sunny Deol new movie : सनी देओल की दमदार वापसी

Border 2 Teaser- Source : Social Media
Border 2 Teaser- Source : Social Media

‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता पिछले कई महीनों से बनी हुई है। ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ उनके दिल के बेहद करीब बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार उनका किरदार और भी ज्यादा गहन, भावनात्मक और एक्शन से भरपूर होने वाला है। Sunny Deol , जिन्होंने 1997 में ‘बॉर्डर’ में अपनी मजबूती और जज़्बे से दर्शकों के दिल जीते थे, अब 2025 में उसी ऊर्जा के साथ फिल्म की कहानी को नया रूप देने लौट रहे हैं।

Advertisement

Border 2 official teaser : टीज़र में क्या देखने को मिल सकता है?

Border 2 Teaser- Source : Social Media
Border 2 Teaser- Source : Social Media

सूत्रों के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र में भारतीय सेना की तैयारी, युद्ध के संकेत और सनी देओल का तीखा और शक्तिशाली अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म का टीज़र हाई-स्केल प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बनाया गया है जिसमें भारी गनफाइट, टैंक मूवमेंट और इंडियन आर्मी की रणनीतिक झलक मिल सकती है।
टीज़र में भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि को बड़े स्तर पर दिखाने की उम्मीद है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में असली घटनाओं से प्रेरित कई नए तथ्य जोड़े गए हैं, जिनसे कहानी और मजबूत बनेगी।

Sunny Deol Border 2 : कहानी फिर उसी जज्बे के साथ

Border 2 Teaser- Source : Social Media
Border 2 Teaser- Source : Social Media

‘बॉर्डर’ की तरह ही ‘बॉर्डर 2’ भी भारतीय सेना की वीरता और बलिदान पर आधारित है। फिल्म का फोकस होगा उन अनकही कहानियों पर, जिन्हें आज तक बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया। निर्देशक फिल्म को आधुनिक तकनीक के साथ पेश कर रहे हैं, ताकि इसके विजुअल्स और इमोशंस पहले से कई गुना प्रभावशाली दिखाई दें। फिल्म पहले पार्ट से ज्यादा रियलिस्टिक, ग्रिपिंग और इमोशनल होने वाली है। खासकर सनी देओल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमने वाले कुछ नए प्लॉट पॉइंट्स कहानी में जोरदार ट्विस्ट जोड़ेंगे।

फिल्म की स्टारकास्ट और स्केल

Border 2 Teaser- Source : Social Media
Border 2 Teaser- Source : Social Media

भले ही मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि फिल्म में बड़े-बड़े नाम जुड़ने वाले हैं। सनी देओल के साथ नए चेहरे, आर्मी बेस्ड एक्टर्स और कुछ बड़े स्टार कैमियो की भी चर्चा है। फिल्म का बजट भी काफी बड़ा माना जा रहा है और इसे इंडिया की सबसे बड़े वॉर-स्केल फिल्मों में गिना जा रहा है। मेकर्स चाहते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ वही प्रभाव छोड़े जो ‘बॉर्डर’ ने छोड़ा था बल्कि उससे भी ज्यादा।

Border 2 Teaser : कब रिलीज होगा टीज़र?

हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का टीज़र आने वाले कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाला है। माना जा रहा है कि इसे किसी बड़ी फिल्म या इवेंट के साथ अटैच किया जा सकता है ताकि फिल्म को बड़े स्तर पर प्रमोशन मिल सके।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में भारी उत्साह है। हर कोई Sunny Deol की एंट्री, उनके डायलॉग्स और फिल्म के देशभक्ति भरे माहौल का इंतज़ार कर रहा है। फैंस की उम्मीदें भी काफी बड़ी हैं क्योंकि ‘बॉर्डर’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने हर भारतीय के दिल को छुआ था। अगर आप सनी देओल के फैन हैं या वॉर ड्रामा फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र आपके लिए खास सरप्राइज़ लेकर आएगा। जल्द ही इसका धमाकेदार झलक जारी होगी और इसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर जोश और भी बढ़ जाएगा।

Also Read : Madhuri Dixit films : माधुरी दीक्षित फिल्मों से सफलता की मंज़िल तक,एक चमकदार सफर की कहानी

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×