Border dispute: सीएम बोम्मई जाएंगे दिल्ली, महाराष्ट्र सीमा विवाद पर नड्डा, शीर्ष अधिवक्ता से करेंगे मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने नयी दिल्ली जाएंगे और सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र के साथ कानूनी लड़ाई के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से भी चर्चा करेंगे।
01:58 PM Nov 28, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने नयी दिल्ली जाएंगे और सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र के साथ कानूनी लड़ाई के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से भी चर्चा करेंगे।
Advertisement
मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल
मुख्यमंत्री की मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी जाने की संभावना है।नड्डा के साथ उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है क्योंकि बोम्मई ने हाल में संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद उनके मंत्रिमंडल का बहु-प्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल हो सकता है।
बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली जा रहा हूं, जहां मुझे नड्डा से मुलाकात करने की उम्मीद है, मुझे अभी तक उनसे मुलाकात का समय नहीं मिला है लेकिन वक्त मिलने की उम्मीद है।’’यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह सीमा मुद्दे को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से मुलाकात करेंगे और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे।
Advertisement
Advertisement