RJD प्रमुख लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव
लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू को कोरोना माहमारी के संक्रमण से बचाने के लिए 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था।
02:44 PM Aug 21, 2020 IST | Desk Team
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित जवान रांची रिम्स के 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले पर तैनात थे, जहां लालू यादव को रखा गया है। उन्हें कुछ दिन पहले ही यहां शिफ्ट किया गया है।
सभी 9 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और रांची के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब नए पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है। तैनाती से पहले नए सुरक्षाकर्मियों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।
कोविड-19 : देश में पॉजिटिव केस की संख्या 29 लाख के पार, 55 हजार के करीब मरीजों ने गंवाई जान
लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू को कोरोना माहमारी के संक्रमण से बचाने के लिए यहां शिफ्ट किया गया था। हालांकि पिछले महीने उनकी कोरोना जांच की गई थी, जिसमें वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब एक सप्ताह तक उनपर विशेष नजर रखी जाएगी।
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में चौदह वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel