For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में रोहित शर्मा की एंट्री की तारीख तय, टीम के साथ मैच में दिखाएंगे जलवा

रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती

03:58 AM Nov 22, 2024 IST | Ravi Mishra

रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती

border gavaskar trophy  पर्थ में रोहित शर्मा की एंट्री की तारीख तय  टीम के साथ मैच में दिखाएंगे जलवा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेल रही है। रोहित भारतीय टीम के साथ रविवार को जुड़ेंगे। रोहित शर्मा मुंबई में रहने के साथ प्रैक्टिस भी कर रहे है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ दूसरा टेस्ट खेलेंगे। एडिलेड में दोनों टीमों को डे एंड नाइट गेम खेलना है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

रोहित शर्मा भारत के तरफ से प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे। 30 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस दो दिन के प्रेक्टिस मैच से रोहित शर्मा सीरीज में वापसी करेंगे। जहां रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे वहीं के एल राहुल उनकी जगह पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर होगी।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Mishra

View all posts

Advertisement
×