For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Border-Gavaskar Trophy : 'कुछ भी कर लेना बस विराट को गुस्सा मत दिलाना', वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया को नसीहत

विराट कोहली को भड़काने से बचें, वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया को हिदायत।

02:52 AM Nov 20, 2024 IST | Ravi Mishra

विराट कोहली को भड़काने से बचें, वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया को हिदायत।

border gavaskar trophy    कुछ भी कर लेना बस विराट को गुस्सा मत दिलाना   वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया को नसीहत

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड शेन वॉटसन ने विराट कोहली को लेकर के बड़ा बयान दिया है। वॉटसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को इस बार विराट कोहली से सतर्क रहने की जरूरत है। विराट ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा अग्रेसिव रहते है। अगर विराट ट्रिगर हो गए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी मुसीबत हो जाएगी। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों में खूब जमकर रन बनाए है। यही वजह है कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी टीम को विराट का सम्मान करने और उनसे सतर्क रहने की बात कह रहे है।

विराट को उकसाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये खुद वॉटसन ने महसूस किया है। एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए वॉटसन ने कहा

एक बात जो मैं विराट के बारे में जानता हूं, वह यह है… कि खेल को लेकर वो बहुत सीरीयस है, विराट हर गेंद का सामना जिस इंटेंसिटी से करता है वह काबिल-ए-तारीफ है। लेकिन, हाल के दिनों में ऐसे कुछ पल आए हैं जब विराट के करियर में आग बुझने लगी है क्योंकि खेल में शामिल होने वाले हर पल में उस वही इंटेंसिटी को बनाए रखना बहुत कठिन होता है। हमने देखा है कि जब उसे ऑस्ट्रेलिया में सफलता मिली है, तो दिखता है कि मैदान पर विराट सबसे बेहतर है। हर गेंद पर वह हर पल के लिए तैयार रहता है।

Advertisement

इस साल टेस्ट में विराट खराब फॉर्म में है। 6 टेस्ट की 12 पारियों में विराट ने सिर्फ 221 रन बनाए है। विराट इस सीरीज में रन बना सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सकते है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 1352 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए है। इन 13 टेस्ट के दौरान विराट का औसत 54 का रहा है।

Advertisement
Author Image

Ravi Mishra

View all posts

Advertisement
×