भारत में नहीं यहां जन्मे मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक के इन रहस्यों को जानकर चौंक जाएंगे आप
मुकेश अंबानी का नाम भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में जाना जाता है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं और पिछले कई सालों से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और दूरदर्शिता से सब कुछ पाया जाता है. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ था, जहां उनके पिता धीरूभाई अंबानी एक साधारण नौकरी करते थे. बाद में उनका परिवार भारत आ गया और मुंबई में बस गया. उन्होंने मुंबई के अबाय मोरिस्चा स्कूल से पढ़ाई की और बाद में केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं. उनके तीन बच्चे हैं, आकाश, ईशा और अनंत अंबानी. धीरूभाई अंबानी ने ही नीता को बहू बनाने के लिए चुना था. मुकेश ने नीता को एक ट्रैफिक में फंसी कार में प्रपोज किया था, जब तक नीता ने "हां" नहीं कहा, उन्होंने कार नहीं चलाई.
करियर की शुरुआत
मुकेश अंबानी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने पिता के देहांत के बाद, साल 2000 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभाली. उन्होंने अपने पिता के सिद्धांतों को अपनाया और कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. ऐसा कहा जाता है कि बिजनेस तो खून में होता है और मुकेश अंबानी ने इसे साबित भी किया.
मुंबई में उनका घर ‘एंटीलिया’ दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. यह 27 मंजिला इमारत लगभग 65 अरब रुपये की बताई जाती है. इस घर में 600 से अधिक नौकर, एक थिएटर, पर्सनल जिम, स्नो रूम और 3 हेलीपैड भी हैं. बता दें शुरुआत में इण्डियन नेवी और वातावरण मंत्रालय ने इस घर पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ये वातावरण के लिए खतरा है और इतनी ऊंची ईमारत गैरकानूनी है.
Z-श्रेणी की सुरक्षा
मुकेश अंबानी को भारत सरकार ने Z-श्रेणी की सुरक्षा दी है, जिसके लिए वे हर महीने करीब 20 लाख रुपये खर्च करते हैं. उनके पास बुलेटप्रूफ BMW 760Li है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. उनके पास कई महंगी गाड़ियां और एक निजी जेट भी है. वहीं मुकेश अंबानी ने एक बार "Chicken Came First" नामक एक नॉनवेज फूड ब्रांड लॉन्च किया था, लेकिन लोगों के विरोध के कारण इसे बंद करना पड़ा. उन्होंने इसके बाद अपने सभी उत्पादों से नॉनवेज हटा दिया. जिसके बाद उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
टीचर बनना चाहते थे मुकेश अंबानी
शायद कम ही लोग जानते हैं कि मुकेश अंबानी शिक्षक बनना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में वे शिक्षा के क्षेत्र में कुछ खास करना चाहेंगे. मुकेश अंबानी के आदर्श उनके पिता धीरूभाई अंबानी हैं. वे उन्हीं की तरह काम करने और सोचने में विश्वास रखते हैं.
सामाजिक योगदान
मुकेश अंबानी की कंपनी भारत सरकार को कुल आयकर का लगभग 5% देती है. यह एक बहुत बड़ी राशि होती है, जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देती है. मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को उनके जन्मदिन पर एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये (4 अरब रुपये) बताई जाती है.
उनके पास एक लग्जरी वेनिटी वैन है, जिसकी कीमत लगभग 33 करोड़ रुपये है. यह वैन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और एक चलते-फिरते ऑफिस की तरह काम करती है. मुकेश अंबानी भारत में MAYBACH 62 कार खरीदने वाले पहले व्यक्ति हैं. यह कार महज 4.29 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है और यह बेहद लग्जरी मानी जाती है.