देश का पीएम और बिहार का सीएम दोनों ही जुमलेबाज : धनेश्वर महतो
नीतीश कुमार जी बिहार में मोटर वाहन एक्ट लागू करके बिहार के जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। दारूबंदी पूरी तरह से इनकी फ्लॉप है हर गांव में चौक चौराहे पर खुलेआम दारू बिकता है और प्रशासन की चांदी हुई पड़ी है।
05:54 PM Dec 15, 2019 IST | Desk Team
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा केवटि ब्लॉक मोटर वाहन एक्ट बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नीतीश कुमार योगी आदित्यनाथ का पुतला का गया भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री दोनों ही जुमलेबाज हैं। जनता को ठगना बेवकूफ बनाना ही इनका एक काम है, गरीब आदमी के हाली से प्याज तक गायब कर दिया गया है। वास्तव में केंद्र सरकार कुछ उद्योगपति कालाबाजारी ओं की कठपुतली है और उन्हीं के लिए यह काम करती है।
नीतीश कुमार जी बिहार में मोटर वाहन एक्ट लागू करके बिहार के जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। दारूबंदी पूरी तरह से इनकी फ्लॉप है हर गांव में चौक चौराहे पर खुलेआम दारू बिकता है और प्रशासन की चांदी हुई पड़ी है। कालाबाजारी ओ की चांदी हुई पड़ी है वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतनी यूपी के अंदर रेप की वारदात होती है तो वह कहते हैं कि हम इंसानों की फिक्र नहीं करते हैं। हम जानवर की फिक्र करते हैं योगी आदित्यनाथ को जानवरों से ही वोट लेना चाहिए था और यह कहे कि हम जानवर के ही मुख्यमंत्री हैं इंसानों के नहीं हैं। जनता से बहुत बड़ी भूल हुई है जो ऐसे नेताओं को चुने हैं।
मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमेतयाज उर्फ भोला, युवा दरभंगा जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनवर उर्फ चांद, राजेश कुमार महतो, मोहम्मद नूरेन, जावेद मोहम्मद अलाम, रामलखन महतो, विश्वनाथ महतो, नवीन भंडारी, प्रकाश चौधरी, लालबाबू यादव सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement