Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरिया, एंगल, चैनल में उछाल

NULL

10:13 AM Jan 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: गत सप्ताह स्क्रैप की आपूर्ति में और कमी आ जाने के साथ-साथ विदेशों में पिग व स्पंज आयरन में इजाफा हो जाने से सरिया अलग-अलग कम्पनियों के 800/1500 रुपए प्रति टन बढ़ गये। एंगल, चैनल, टी-आयरन, गॉर्डर, फ्लैट में भी बाजार 1800/2000 बढ़ने के बाद सप्ताहांत में 400/500 रुपए प्रति टन दब गये। लागत पड़ता महंगी होने से ज्यादा घटने की गुंंजाइश नहीं लग रही है। आलोच्य सप्ताह विदेशों में पिग व स्पंज आयरन के भाव 400/500 रुपए प्रति टन और बढ़ गये। यहां भी स्क्रैप में 500/600 रुपए की तेजी आ गयी तथा बढ़े भाव में भी मायापुरी, नारायणा सहित विभिन्न मंडियों में माल की भारी कमी महसूस की गयी जिससे पुरानी स्क्रैप 25900 से बढक़र 26400 रुपए एवं मैंल्टिंग स्क्रैप 27300 रुपए पर पहुंच गयी।

प्लांटों में दिसम्बर माह से ही तैयार माल की भारी कमी बनी हुई है। वहीं सरकारी व गैर-सरकारी मांग निकलने से 1500 रुपए उछलकर कामधेनु सरिया 12-एमएम का 49900 रुपए एवं 8-एमएम का 51100 रुपए हो गया। अम्बा शक्ति टीएमटी के भाव भी 2000 रुपए तक उक्त अवधि के अंतराल बढ़ा दिये थे, लेकिन सप्ताहांत में बढ़े भाव पर बिकवाली आने से 500 रुपए की नरमी पर 12-एमएम के भाव 47500 रुपए प्रति टन रह गये। अन्य साईजों में भी इसी अनुपात में तेजी के बाद नरमी दर्ज की गयी। केवीएस सरिया भी 800 रुपए की बढ़त पर 12-एमएम का 45200 रुपए बोला गया। इसके अलावा कैपिटल एंगल साईजानुसार 45200/46100 रुपए जीएसटी पेड बोले गये।

चैनल, गॉर्डर एवं टी-आयरन में भी इसी अनुपात में तेजी दर्ज की गयी। यहां एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिये की कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठक के बाहर दर्शाई गई हैं ताकि अनुमान लगाया जा सके कि कीमतों का रुख किस प्रकार रहा (सभी कर अतिरिक्त) कामधेनु 8 एमएम (49600) 51100, 10 एमएम (49000) 50500 12 एमएम (48400) 49900, 16 एमएम (48400) 49900, 20 एमएम (48400) 49900, 25 एमएम (48400) 49900, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस) (8 एमएम) 258, (10) 394, (12) 559, (16) 994, (20) 1555, (25) 2427, अम्बा शक्ति (एफई-500 डी) 8 एमएम (49200) 50700, 10 एमएम (48600) 50100, 12-16 एमएम (48000) 49500, 20 एमएम (48000) 49500, केवीएस 8 एमएम (45400) 46000, 10 एमएम (44900) 45500, 12-16 एमएम (44600) 45200, 20 एमएम (44600) 45200, टीएमटी अम्बा शक्ति 8 एमएम (47200) 48700, 10 एमएम (46600) 48100, 12-16 एमएम (46000) 47500, 20-25 एमएम (46000) 47500 एवं कैपिटल एंगल (50&5)(50&6) 45200, (40&5)(40&6) 45500, (35&5)(65&6) 45700, (32&3)(25&3) 46100 रुपए प्रति टन रहे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article