Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गेंदबाजों ने श्रीलंका को वापसी दिलाई 

NULL

06:46 PM Feb 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

ढाका : श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश के चार विकेट चटकाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वापसी की।  चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे अब्दुर रज्जाक (63 रन पर चार विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम (83 रन पर चार विकेट) की फिरकी के सामने श्रीलंका की टीम चाय के बाद 222 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (15 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट 56 रन किया। दिन का खेल खत्म होने पर लिट्टन दास 24 जबकि नाइटवाचमैन मेहदी मिराज पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

लकमल ने बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर तमीम इकबाल (04) को अपनी ही गेंद पर लपका। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले मोमीनुल हक अगले ओवर में खाता खोले बिना रन आउट हो गए। लकमल ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम (01) को बोल्ड किया जबकि दिलरूवान परेरा ने इमरूल कायेस (19) की पारी का अंत किया। इससे पहले रज्जाक और इस्लाम की फिरकी के जादू के सामने सिर्फ सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (68) और रोशन सिल्वा (56) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। इन दोनों के अलावा सिर्फ दिलरूवान (31) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Advertisement
Next Article