Box Office Collection : Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par ने रिलीज होते ही सबको चटाई धूल
पहले दिन जानें आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने कितना किया कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ पर ने ने ओपनिंग डे पर 11.7 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया है। ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर साल 2025 में रिलीज हुईं 15 बड़ी फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन आमिर खान के करियर की तुलना में इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन थोड़ा कमजोर साबित हुआ।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) के साथ लौट आए हैं। इस फिल्म को 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इसके पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत देखने को मिली। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसका असर इसकी ओपनिंग डे कमाई में साफ नजर आया।
पहले दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 11.7 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का कहना है कि इसमें इमोशन्स और कॉमेडी का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है। फिल्म न सिर्फ हंसाती है, बल्कि कई जगहों पर दर्शकों को भावुक भी कर देती है। यही वजह है कि इसे पहले दिन से ही जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

इन फिल्मों को चटाई धूल
‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर साल 2025 में रिलीज हुईं 15 बड़ी फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अब तक जिन फिल्मों ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी, ‘सितारे जमीन पर’ ने उन्हें मात दे दी है। इन फिल्मों में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ (2.5 करोड़), ‘बैड एस रविकुमार’ (2.75 करोड़), ‘लवयापा’ (1.15 करोड़), ‘केसरी वीर’ (25 लाख), ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ (0.5 करोड़), ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (1.5 करोड़), ‘द डिप्लोमैट’ (4 करोड़), ‘फतेह’ (2.4 करोड़), ‘द भूतनी’ (65 लाख), ‘देवा’ (5.5 करोड़), ‘फुले’ (1 लाख), ‘भूल चूक माफ’ (7 करोड़), ‘जाट’ (9.5 करोड़), ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.75 करोड़) और ‘कंपकंपी’ (1 लाख) शामिल हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन इन सभी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ दी है.
Farah Khan के घर में छिपा है बेस्ट एक्टर, मजेदार वीडियो शेयर कर खोल दिए राज़
अपनी फिल्म का नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
हालांकि ‘सितारे जमीन पर’ ने जहां इस साल की कई फिल्मों को ओपनिंग कलेक्शन में पीछे छोड़ा, वहीं आमिर खान के करियर की तुलना में इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन थोड़ा कमजोर साबित हुआ। पिछले 13 सालों में आमिर खान की जितनी भी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, उनमें ‘सितारे जमीन पर’ का पहले दिन का कलेक्शन सबसे कम रहा है। बता दें, आमिर खान की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘तलाश’ ने ओपनिंग डे पर 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद उनकी हर फिल्म ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।

फिल्म को मिला पॉजिटिव रिस्पांस
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। दर्शकों ने फिल्म की कहानी, संगीत और कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। फिल्म का इमोशनल टच और कॉमेडी दोनों दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल ‘सितारे जमीन पर’ का पहले दिन का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है और आने वाले वीकेंड में इसके कलेक्शन में और उछाल की उम्मीद की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे जाकर कितनी बड़ी हिट साबित होती है।

Join Channel