Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Box Office Collection: भूल चूक माफ, केसरी वीर या कंपकंपी किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

तीन फिल्मों की ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई

11:27 AM May 24, 2025 IST | Yashika Jandwani

तीन फिल्मों की ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई

23 मई को रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों में से सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ और ‘कंपकंपी’ की कमाई बेहद कम रही। दर्शकों की दिलचस्पी की कमी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाला।

23 मई, शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ हुईं, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ, सुनील शेट्टी की केसरी वीर और तुषार कपूर-श्रेयस तलपडे स्टारर कंपकंपी शामिल हैं। हालांकि प्रमोशंस और स्टारकास्ट की पॉपुलैरिटी के बावजूद इन तीनों फिल्मों का ओपनिंग डे रिस्पॉन्स उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। थिएटरों में खाली सीटों ने साफ कर दिया कि दर्शकों की दिलचस्पी इन फिल्मों में कम रही, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा।

Advertisement

‘भूल चूक माफ’ की धीमी शुरुआत

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ को लेकर शुरुआत में दर्शकों के बीच बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिला था, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले जिस तरह के फिल्म को लेकर विवाद सामने आए, उसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाला है। पहले यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते इसे अचानक OTT पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। इस पर PVR की ओर से आपत्ति दर्ज की गई और मामला कोर्ट तक पहुंचा।

बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में तो पहुंची, लेकिन तब तक इसका क्रेज काफी हद तक ठंडा पड़ चुका था। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जो मैडॉक फिल्म्स के लिए कोविड के बाद सबसे कमजोर शुरुआतों में से एक मानी जा रही है।

फिल्म ‘केसरी वीर’ का कलेक्शन

सुनील शेट्टी की केसरी वीर एक हिस्टोरिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोमनाथ मंदिर की रक्षा में शहीद हुए योद्धाओं की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखा गया था, लेकिन यह एक्साइटमेंट सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं पाया। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और दर्शकों की संख्या कम रही। 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि अगर वीकेंड पर दर्शकों का रुझान बढ़ता है, तो फिल्म की कमाई में उछाल देखा जा सकता है।

Cannes 2025 में Alia Bhatt ने किया शानदार डेब्यू, विंटेज गाउन में Red Carpet पर आई नजर

हॉरर-कॉमेडी ‘कंपकंपी’

तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी की मार्केटिंग लगभग न के बराबर रही। डायरेक्टर संगीत सिवान की इस फिल्म को न ही अच्छी स्क्रीनिंग मिली और न ही प्रमोशन किया गया, जिसका सीधा असर फिल्म की पहले दिन की कमाई पर पड़ा। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 26 लाख रुपये से भी कम का कारोबार किया, जो बेहद निराशाजनक है।

तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स इस बात को दिखाताहै कि अब सिर्फ स्टारकास्ट या बड़े नामों से फिल्में नहीं चलतीं, बल्कि कंटेंट और रिलीज को लेकर की गई प्लानिंग भी ज़रूरी हो गई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Advertisement
Next Article