For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Box Office Collection: दूसरे दिन भी Son Of Sardaar 2 ने मारी बाज़ी, Dhadak 2 को चटाई धूल

09:48 AM Aug 03, 2025 IST | Yashika Jandwani
box office collection  दूसरे दिन भी son of sardaar 2 ने मारी बाज़ी  dhadak 2 को चटाई धूल

1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक थ्रिलर धड़क 2 (Dhadak 2)। दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल अजय देवगन की फिल्म आगे निकलती दिखाई दे रही है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई का आंकड़ा

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी को लेकर बात करें तो हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 25.94% दर्ज की गई है। सुबह के शोज में यह आंकड़ा 8.05% रहा, जबकि दोपहर में 22.96%, शाम में 28.10% और रात के शोज में 44.65% तक पहुंच गया।

son of sardaar 2

कॉमेडी के तड़के और अजय देवगन के स्टारडम का फायदा फिल्म को मिल रहा है। मृणाल ठाकुर के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें, यह फिल्म 2012 में आई अजय की ही फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

‘धड़क 2’ की धीमी शुरुआत

वहीं दूसरी ओर धड़क 2 (Dhadak 2) ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 7.25 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। रोमांटिक थ्रिलर होने के बावजूद फिल्म की ऑक्यूपेंसी सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) के मुकाबले थोड़ी कम रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धड़क 2 की हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.81% रही। सुबह के शोज में 11.73%, दोपहर में 25.61%, शाम में 29% और रात के समय 36.88% रही।

dhadak 2

इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई जोड़ी को स्क्रीन पर पेश किया गया है। हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों में मिलाजुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है, जिसके चलते कलेक्शन भी उम्मीद कम रहे।

दोनों फिल्में हैं सीक्वल

सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) जहां 13 साल पुराने सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, वहीं धड़क 2 (Dhadak 2) भी साल 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क की अगली कड़ी मानी जा रही है। पहले पार्ट ने जहां एक फ्रेश जोड़ी और इमोशनल कहानी के कारण लोगों का दिल जीता था, वहीं नए सीक्वल में थ्रिल और रोमांस को जोड़ा गया है।

son of sardaar 2

क्या कमाई में आएगा उछाल

फिलहाल शुरुआती आंकड़े यह बताते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) दर्शकों को ज्यादा लुभा रही है और आने वाले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और तेजी देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि धड़क 2 कितनी जल्दी इस गैप को भर पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Mouni Roy ने Chiranjeevi की फ़िल्म में केवल 5 मिनट के रोल के लिए वसूले लाखों रुपए !

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×