Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Box Office Collection: ‘Raid 2' या 'The Bhootnii' किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी?

अजय देवगन की ‘रेड 2’ की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए 18.5 करोड़

07:01 AM May 03, 2025 IST | Yashika Jandwani

अजय देवगन की ‘रेड 2’ की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए 18.5 करोड़

मई के पहले शुक्रवार को रिलीज हुई ‘रेड 2’ और ‘भूतनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर दी। अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन 18.5 करोड़ रुपये की कमाई कर दर्शकों का ध्यान खींचा, जबकि मौनी रॉय की ‘भूतनी’ ने 6.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दोनों फिल्मों की अलग-अलग जॉनर होने के बावजूद दर्शकों में उत्सुकता बनी रही।

मई के पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो बिल्कुल अलग-अलग जॉनर की फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। एक ओर जहां अजय देवगन ‘रेड 2’ में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर भ्रष्टाचारियों के छक्के छुड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय ‘भूतनी’ के किरदार में लोगों को डराने के साथ-साथ हंसा रही हैं। दोनों फिल्मोंके जॉनर अलग हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

Advertisement

‘रेड 2’ ने जबरदस्त ओपनिंग

अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 18.5 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल है, जिस कारण दर्शकों में पहले से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट थी। फिल्म की गंभीर कहानी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया और अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों का ध्यान खींचा है। पहले वीकेंड में यानी तीन दिनों में ‘रेड 2’ ने कुल 55 करोड़ रुपये की कमाई की है और उम्मीद की जा रही है कि रविवार को इसके कलेक्शन में इजाफा हो सकता है।

Pahalgam हमले पर आखिर ऐसा क्या बोले Sonu Nigam जो हो गई सिंगर पर FIR

‘भूतनी’ ने बटोरी तारीफें

दूसरी ओर मौनी रॉय और संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूतनी’ ने पहले दिन 6.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। भले ही इसकी ओपनिंग ‘रेड 2’ के मुकाबले कम रही हो, लेकिन फिल्म को खासतौर पर युवा और महिला दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मौनी की एक्टिंग और फिल्म की कॉमिक टाइमिंग की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। वीकेंड तक आते-आते फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि इस बीच ये सवाल भी है कि क्या रविवार को फिल्म ‘भूतनी’ अजय की फिल्म ‘रेड 2’ को टक्कर दे पाएगी या नहीं।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जहां ‘रेड 2’ की कमाई पहले वीकेंड में स्थिर रही है, वहीं ‘भूतनी’ के लिए वर्ड-ऑफ-माउथ काफी मददगार साबित हो सकता है। अगले सप्ताह अगर फिल्म ने गति पकड़ी, तो ये अजय देवगन की फिल्म को टक्कर देने की स्थिति में आ सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा लंबे समय तक टिक पाती है, अजय देवगन की दबंगई या फिर मौनी रॉय का डर का तड़का।

Advertisement
Next Article