W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Box Office Collection: ‘तेरे इश्क में’ ने फिर बजाया डंका, ‘गुस्ताख इश्क’ रही पीछे, जानें ‘जूटोपिया 2’ समेत बाकी फिल्मों की कमाई की रिपोर्ट

02:44 PM Dec 04, 2025 IST | Sneha Rai
box office collection  ‘तेरे इश्क में’ ने फिर बजाया डंका  ‘गुस्ताख इश्क’ रही पीछे  जानें ‘जूटोपिया 2’ समेत बाकी फिल्मों की कमाई की रिपोर्ट
Box Office Collection - Source : Social Media

Box Office Collection : बॉलीवुड का ताज़ा बॉक्स ऑफिस माहौल पूरी तरह से ‘तेरे इश्क में’ के नाम होता दिख रहा है। बुधवार का दिन फिल्म के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ, वहीं दूसरी ओर ‘गुस्ताख इश्क’ की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। हॉलीवुड की बड़ी एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ जमाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन देसी फिल्मों के मुकाबले कमाई में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं बुधवार यानी वीकडे की कमाई रिपोर्ट, किस फिल्म ने कितना कमाया और किस फिल्म की राह अभी लंबी है।

Advertisement

Tere Ishq Mein box office : ‘तेरे इश्क में’ का फिर धमाका कमाई में शानदार उछाल

Advertisement

Box Office Collection - Source : Social Media
Box Office Collection - Source : Social Media

रिलीज़ के बाद से ही ‘ Tere Ishq Mein ’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है। शुरुआत से फिल्म ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत बनाई कि वीकेंड के बाद भी दर्शकों का क्रेज़ कम नहीं हुआ। बुधवार के दिन भी फिल्म ने एक मजबूत नंबर अपनी झोली में डाल लिया। फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट का दमदार प्रदर्शन और जोशीली म्यूज़िकल पैकेजिंग इसे दर्शकों की पहली पसंद बना रही है।

Advertisement

मल्टीप्लेक्स ही नहीं, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी इसके शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने बुधवार को लगभग 8–10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो वीकडे के हिसाब से काबिले-तारीफ है। इस कमाई के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा बेहद मजबूत हो चुका है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म 150 करोड़ क्लब में आराम से एंट्री कर लेगी। अगर इसी रफ्तार से फिल्म चली तो अगले कुछ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Gustaakh Ishq collection : ‘गुस्ताख इश्क’ की हालत बेहाल दर्शक नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

Box Office Collection - Source : Social Media
Box Office Collection - Source : Social Media

दूसरी ओर, ‘गुस्ताख इश्क’ का हाल बेहद खराब होता जा रहा है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में फिल्म की कमाई इतनी नीचे गिर गई है कि बुधवार के आंकड़े मेकर्स के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। फिल्म में दमदार स्टारकास्ट होने के बावजूद कहानी और स्क्रीनप्ले के कमजोर पड़ने के कारण दर्शकों ने इसे खास तवज्जो नहीं दी। बुधवार को फिल्म मुश्किल से 70–90 लाख का बिज़नेस कर पाई, जो उम्मीद से बहुत कम है।

वीकडे में ऑडियंस की भारी गिरावट इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से अपना सफर समेट सकती है। कई थिएटर्स में इसके शो कम कर दिए गए हैं और कुछ जगहों पर रात के शो भी बंद होने लगे हैं।

Zootopia 2 Box Office Report : ‘जूटोपिया 2’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला प्रदर्शन

Zootopia 2 Box Office Report- Source : Social Media
Zootopia 2 Box Office Report- Source : Social Media

हॉलीवुड की एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ फिल्मों का भारत में हमेशा अच्छा क्रेज़ रहता है। ‘जूटोपिया 2’ भी बच्चों और परिवार दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। हालांकि फिल्म की कमाई बड़े शहरों पर काफी निर्भर है। हिंदी बेल्ट की तुलना में दक्षिणी राज्यों और मेट्रो सिटीज़ में इसकी पकड़ बेहतर है। बुधवार को फिल्म ने लगभग 2–3 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा वीकडे के हिसाब से ठीक माना जा सकता है। एनिमेशन फिल्मों के लिए भारत में यह परफॉर्मेंस संतुलित कहा जा रहा है। वीकेंड में इसके उछाल का इंतजार है, जिससे कुल कमाई पर अच्छा असर पड़ सकता है।

बाकी फिल्मों का हाल

Box Office Collection - Source : Social Media
Box Office Collection - Source : Social Media

सिनेमा घरों में चल रही बाकी छोटी और मिड-बजट फिल्मों की हालत भी खास अच्छी नहीं है। वीकडे में इन फिल्मों के शो ज्यादातर खाली जा रहे हैं और कमाई के नंबर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दर्शक इस समय सिर्फ उन्हीं फिल्मों की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिनकी रीव्यू शानदार हैं या जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जबरदस्त रही है। बुधवार का दिन साफ बता देता है कि फिलहाल बॉक्स ऑफिस का बाज़ार पूरी तरह से ‘तेरे इश्क में’ के पक्ष में खड़ा है। फिल्म हर दिन बड़ी छलांग लगा रही है और जल्द ही यह साल की टॉप फिल्मों में शामिल हो सकती है।

वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ का सफर अब मुश्किल होता दिख रहा है। दूसरी ओर, ‘जूटोपिया 2’ अपनी लिमिटेड ऑडियंस में ठीक-ठाक प्रदर्शन करती जा रही है। अगर आने वाले वीकेंड में भी यही ट्रेंड जारी रहा, तो ‘तेरे इश्क में’ का जीत का सिलसिला लंबा चल सकता है।

Also Read : Kangana Ranaut Bollywood Career : कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन से लेकर राजनीति की पावरफुल लीडर तक का सफर

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×