For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अबीर गुलाल' फिल्म पर पहलगाम हमले के बाद बायकॉट की मांग

अबीर गुलाल फिल्म पर पहलगाम हमले के बाद विवाद

03:38 AM Apr 24, 2025 IST | Tamanna Choudhary

अबीर गुलाल फिल्म पर पहलगाम हमले के बाद विवाद

 अबीर गुलाल  फिल्म पर पहलगाम हमले के बाद बायकॉट की मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ‘अबीर गुलाल’ फिल्म के बायकॉट की मांग जोर पकड़ रही है। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए। पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर है, और राजनेताओं से लेकर आम जनता तक सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना ने देशभर में शोक और गुस्से की लहर दौड़ा दी है। राजनेताओं से लेकर आम जनता तक सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

‘अबीर गुलाल’ फिल्म पर उठे सवाल

इस हमले के बाद बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसे 9 मई 2025 को रिलीज किया जाना है। हालांकि, फवाद खान की मौजूदगी के कारण फिल्म पर पहले से ही विवाद चल रहा था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद यह विरोध और तेज हो गया है।

सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #BoycottAbirGulal और #BanPakArtists जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। यूजर्स फिल्म की टीम को आड़े हाथों ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हमारे भाई-बहनों पर हुए इस हमले के बाद हर पाकिस्तानी कलाकार पर प्रतिबंध लगना चाहिए। यह फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने वाणी कपूर से सवाल करते हुए कहा, “वाणी, वक्त को समझो। यह फिल्म भारत में नहीं चल पाएगी।”

राजनीतिक दलों का विरोध

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अब पहलगाम हमले के बाद पार्टी का विरोध और तेज हो गया है।

फवाद खान की प्रतिक्रिया

फवाद खान ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “मैं इस हिंसा से बहुत दुखी हूं। निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” हालांकि, उनकी यह प्रतिक्रिया लोगों के गुस्से को शांत नहीं कर सकी है।

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले पर समय रैना और मुनव्वर फारुकी ने की निंदा

‘अबीर गुलाल’ फिल्म एक बार फिर इस बहस को जन्म दे रही है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना उचित है या नहीं। पहलगाम हमले जैसे दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भावनाएं आहत हैं, और ऐसे में फिल्म का विरोध स्वाभाविक है। देखना यह होगा कि फिल्म निर्माता इस पर क्या कदम उठाते हैं और क्या ‘अबीर गुलाल’ तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी या नहीं। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ माहौल लगातार गर्माता जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×