Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीपीएल सूची कार्डधारकों को भी मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ : कर्णदेव कंबोज

सोनीपत : प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा है कि हरियाणा सरकार सभी बीपीएल कार्डधारकों को केंद, सरकार की

02:50 PM May 11, 2017 IST | Desk Team

सोनीपत : प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा है कि हरियाणा सरकार सभी बीपीएल कार्डधारकों को केंद, सरकार की

सोनीपत :  प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा है कि हरियाणा सरकार सभी बीपीएल कार्डधारकों को केंद, सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए कृतसंकल्प है। कांबोज गुरुवार को एटलस रोड पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग के 90 लाख रुपये की लागत से बने नए भवन का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद, सरकार की एजेंसी द्वारा बीपीएल परिवारों की पहचान के सर्वे के साथ हरियाणा सरकार ने भी अलग सर्वे करवाया था। हरियाणा के कुछ ऐसे परिवार थे जो केंद, के सर्वे की सूची में नहीं आ पाए थे लेकिन वे हरियाणा के सर्वे की सूची में शामिल थे, जबकि योजना के मुताबिक केंद, के सर्वे के मुताबिक ही पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा के सर्वे में भी जो परिवार आए हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाए। कंबोज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद सिंह हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि भूपेंद, सिंह हुड्डा पर पहले से सीबीआई की कार्यवाही चल रही है। सीबीआई की कार्यवाही में जो कुछ भी अनियमितताएं मिलेगी उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यंज्ञ करते हुए कहा कि यदि हुड्डा को जेल जाने की जल्दी है तो सीबीआई उनकी इस इच्छा को जल्द ही पूरा करेगी।

(भाषा)

Advertisement
Advertisement
Next Article