BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा आज, इस नए तरीके से होगा प्रश्न पत्र का सिलेक्शन
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आज 36 जिलों में होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आज 36 जिलों में होगी। इसके लिए 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। राजधानी पटना में 60 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। बता दें, पहली बार आयोग द्वारा 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है। इसके तहत सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस संबंध में आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने बताया है कि परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाकर मंगवाए हैं प्रश्न-पत्र
आयोग के चेयरमैनने बताया कि प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले तय होगा कि किस सेट का प्रश्न पत्र किस केंद्र पर जाएगा। उन्होंने बताया कि किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे, उसकी जानकारी परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले आयोग में लॉटरी कर जिलों के डीएम को बताया जाएगा।
इन जिलों में परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन 36 जिलों में किया जा रहा है। इनमें पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, शेखपुरा, पूर्णिया, सारण, मधुबनी, नालंदा, जमुई, बेगूसराय, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद, सुपौल, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, अरवल, कटिहार, सीवान, लखीसराय, अररिया, रोहतास, सहरसा, गया, बांका, सीतामढ़ी, मुंगेर, भभुआ, दरभंगा, नवादा, भागलपुर शामिल हैं।
जरूरी दिशा-निर्देश
केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचे। गेट बंद होने के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड और आधार कार्ड या वोटर आईडी साथ लेकर जाएं।
केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना मना है।
नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।