धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों को मिला तेजस्वी यादव का समर्थन
बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शनिवार की रात पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को समर्थन देने की घोषणा की। तेजस्वी कटिहार से अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा से सीधे पटना के गर्दनीबाग पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मांगों का वे शुरू से समर्थन कर रहे हैं।
BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं। आप लोग मजबूती के साथ रहिए। आप लोग एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा। तेजस्वी यादव ने इस क्रम में धरना दे रहे अभ्यर्थियों की तख्तियों को भी हाथ में पकड़ कर लोगों को दिखाया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले, ईमानदार छात्र-छात्राएं जो पढ़ लिखकर आए हैं, काबिल हैं, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए।
पटना में अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में धरने पर बैठे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को 70 वीं परीक्षा की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, जिसके बाद बीपीएससी ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आंदोलनरत अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।