For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आखिरकार हुआ Brad Pitt-Angelina Jolie का तलाक, 8 साल बाद खत्म हुई कानूनी लड़ाई

ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का तलाक, 8 साल बाद समाप्त हुआ विवाद

05:19 AM Jan 01, 2025 IST | Anjali Dahiya

ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का तलाक, 8 साल बाद समाप्त हुआ विवाद

आखिरकार हुआ brad pitt angelina jolie का तलाक  8 साल बाद खत्म हुई कानूनी लड़ाई

हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट पावर कपल थे. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि एंजेलिना के आरोपों को ब्रैड पिट ने नकार दिया था. तलाक की प्रक्रिया में 8 साल का वक्त लगा और अब दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. एंजेलिना के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

वकील ने क्या कहा?

वकील जेम्स साइमन ने एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा- 8 साल से ज्यादा समय पहले एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी डाल दी थी. ये उस समय से ही शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर सच कहूं तो एंजेलिना इन सबसे थक चुकी हैं. लेकिन उन्हें अब इस बात की राहत है कि ये सबकुछ आखिरकार खत्म हो चुका है. इसमें कलाकारों द्वारा जूरी से सुनवाई का अनुरोध किया गया है. इस सुनवाई में समझौते को लेकर जो भी कन्फ्यूजन है उसे दूर कर दिया जाएगा.

क्या था मामला?

एंजेलिना ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूरोप से लौटते समय प्राइवेट जेट फ्लाइट में ब्रैड पिट ने उनके और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया। साल 2019 में जज ने एंजेलिना को तलाकशुदा और सिंगल घोषित कर दिया था, लेकिन संपत्तियों और बच्चों की कस्टडी का मामला अभी भी लंबित था।

एंजेलिना की टूटी तीसरी शादी

एंजेलिना जोली की बात करें तो 49 साल की एक्ट्रेस की ये तीसरी शादी थी. उनकी पहली शादी 1996 में जॉनी ली मिलर के साथ हुई थी. ये शादी 4 साल तक चली थी. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी शादी बिली बॉब थॉर्टन से की थी. उनकी ये शादी सिर्फ 3 साल ही चल सकी थी. वहीं बात करें एक्ट्रेस की तीसरी शादी की तो ये उन्होंने 2014 में ब्रैड पिट से की थी. अब इस शादी का भी अंत हो गया है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×