For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Braid Hairstyle: स्लीक ब्रेड पोनीटेल हेयर स्टाइल आप भी इवेंट पर करें क्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत

05:35 AM Mar 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
braid hairstyle  स्लीक ब्रेड पोनीटेल हेयर स्टाइल आप भी इवेंट पर करें क्रिएट  दिखेंगी खूबसूरत

आलिया भट्ट की तरह आप डबल ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं, इस तरह के हेयर स्टाइल बनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं, इसे आपको ट्राई करना चाहिए

इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए दोनों साइड पोनीटेल ब्रेड बनानी होती है, इसके बाद इसमें गोटा या लेस लगाएं

आजकल हेयर एक्सेसरीज भी आती हैं, इसे लगाएं और हेयर स्टाइल को कंप्लीट करें, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको बालों से प्रॉब्लम भी नहीं होगी

अगर आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप स्लीक ब्रेड पोनीटेल हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं

इस तरह के हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छे लगते हैं, इसमें पहले पोनीटेल बनाई जाती है, फिर अपने बालों में ब्रेड बनाया जाता है

इसके बाद इसमें लेस लगाई जाती है, इससे हेयर स्टाइल अच्छा लगता है, इसे बनाने में आपको टाइम भी कम लगता है

साथ ही, इसे आप एथनिक और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ क्रिएट कर सकते हैं

आप इस फोटो में नजर आने वाले लॉन्ग पोनीटेल हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं, इस तरह के पोनीटेल को क्रिएट करने का सिंपल तरीका है, इसके लिए आगे के बालों को स्लीक करें

इसके बाद पोनीटेल बनाएं, इसमें आप चाहें तो एक्सेसरीज को ऐड करें, वरना ऐसे ही रहने दें, इसके बाद इसे सेट करें

इस तरह से आपका हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा, साथ ही, ब्रेड हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा

स्लिम गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Kiara Advani की ये साड़ियां, आप भी लें इंस्पिरेशन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×