Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Brain Health Food: कंप्यूटर जैसे तेज दिमाग के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

03:40 PM Sep 07, 2025 IST | Khushi Srivastava
Brain Health Food

Brain Health Food: अगर आप पूरी तरह से फिट रहना चाहते हैं, तो सिर्फ शरीर नहीं बल्कि दिमाग का तंदुरुस्त होना भी जरूरी है। जैसा कि कहा जाता है, हम जैसा खाते हैं, वैसा ही हमारा शरीर बनता है। उसी तरह, दिमाग को भी सही ढंग से काम करने के लिए पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है। कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जिन्हें अगर हम अपनी डाइट में शामिल करें, तो वे ब्रेन फंक्शन को बेहतर बना सकते हैं। प्रकृति ने हमें ऐसे कई फूड्स दिए हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेल्दी फूड्स के बारे में।

दिमाग को तेज बनाने वाले फूड आइटम्स (Brain Health Food)

1. अंडे

Advertisement
अंडे

अंडों में विटामिन बी और कोलीन जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन बी मस्तिष्क की कार्यक्षमता बनाए रखने और मानसिक गिरावट को धीमा करने में मदद करता है। अगर शरीर में बी विटामिन की कमी हो जाए, तो इससे डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, शरीर को ऐसे न्यूरोट्रांसमीटर बनाने के लिए कोलीन की जरूरत होती है, (brain health) जो मूड और याददाश्त को प्रभावित करते हैं।

2. ब्लूबेरी (Brain Health Food)

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनमें एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी गुण होते हैं। ये दिमाग की सूजन कम करने, मस्तिष्क की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से बचाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा, (Brain Health Food) ब्लूबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्रेन सेल्स के बीच बेहतर संचार बनाए रखने में मदद करते हैं।

3. नट्स और बीज

नट्स और बीज

अगर आप अपने दिमाग को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो रोजाना एक मुट्ठी नट्स और बीज खाना फायदेमंद रहेगा। इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व याददाश्त बढ़ाने, (walnuts for brain health) मानसिक स्वास्थ्य सुधारने और मस्तिष्क को क्षति से बचाने में मदद करते हैं।

4. हरी पत्तेदार सब्जि‍यां (Brain Health Food)

हरी पत्तेदार सब्जि‍यां

पालक, मेथी और सरसों जैसी हरी सब्ज़ियां आयरन और फोलेट जैसे (Brain Health Food) आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। ये पोषक तत्व मानसिक थकान को कम करने और मस्तिष्क को सक्रिय बनाए रखने में सहायक होते हैं।

5. डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट

अगर मीठा खाने से सेहत को फायदा हो, तो यह किसी बोनस से कम नहीं। डार्क चॉकलेट में फ्लेवेनोइड्स नामक तत्व भरपूर होते हैं, (Brain Health Food) जो मस्तिष्क को सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये तत्व बढ़ती उम्र के बावजूद याददाश्त को (how to increase memory power) कमजोर नहीं होने देते और दिमाग को तेज बनाए रखते हैं।

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करेंगे ये 6 फूड आइटम्स, डाइट में करें शामिल
Advertisement
Next Article