Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उज्जैन को डेस्टीनेशन हब बनाने के लिए की जाएगी ब्रॉन्डिंग

NULL

01:33 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

उज्जैन : डेस्टीनेशन वेडिंग से उज्जैन की इकोनॉमी एकदम से बूस्टअप होगी। इसका फायदा न केवल होटल मालिकों बल्कि अन्य स्टेट होल्डरों को भी प्राप्त होगा। इसमें बैण्ड-बाजा, घोडी, बिजली की सजावट वाले, वस्त्र व्यापरी एवं कैटरर्स शामिल हैं। उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने यह बात शिप्रा होटल में आयोजित विभिन्न होटल संचालकों की बैठक में कही। श्री शर्मा ने कहा कि उज्जैन को डेस्टिनेशन हब बनाने के लिए सभी को मिल जुलकर काम करना होगा। बाईक शेयरिंग, शत-प्रतिशत इंटरनेट कनेक्टिविटी, शिप्रा आरती का आयोजन, विभिन्न खेलों का प्रदर्शन कर उज्जैन की ब्रॉन्डिंग की जाएगी।

धार्मिक स्थलों का प्रचार-प्रसार भी इसी में शामिल है। श्री शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा ब्रॉन्डिंग एजेंसी का चयन कर लिया है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1 हजार लोग भस्मार्ती में शामिल होते हैं, हमारा यह उद्देश्य यह होगा कि बाहर से आने वाले दर्शनार्थी एक-दो दिन उज्जैन में ही रूकें और यहाँ होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लें। स्मार्ट सिटी द्वारा उज्जैन को सर्व सुविधायुक्त सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। उज्जैन शहर को धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एक वेडिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए होटल उज्जयिनी में एक दिवसीय कार्यशाला अयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न स्थानों से आए वेडिंग प्लानर्स भाग लेंगे एवं स्थानीय होटल संचालकों को अपनी आवश्यकताओं से अवगत कराया गया।

उज्जैन जिला पर्यटन एसोसिएशन के नोडल अधिकारी श्री भविष्य खोबरागढे ने बताया कि उज्जैन शहर में काफी ऐसे स्थान है जहाँ प्रि-वेडिंग एवं पोस्ट वेडिंग फोटो सेशन आयोजित किया जा सकता है। कालभैरव, मंगलनाथ, चिन्तामन एवं महाकालेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों का लाभ लेकर उज्जैन को एक धार्मिक वैवाहिक स्थल के रूप में प्रचारित किया जा सकता है। बैठक में पूर्व निगम अध्यक्ष एवं आनंदक श्री प्रकाश चित्तौडा ने कहा कि उज्जैन शहर के महत्व को रेखांकित करते हुए उज्जैन की ब्रॉन्डिंग की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा महाकाल की नगरी में उज्जयिनी में आने वाली प्रजा को यहाँ रात्रि निवास करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं, इसका भी प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में उपायुक्त सहकारिता श्री गुप्ता, पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री एस.सी. गुप्ता, होटल शिप्रा के महाप्रबंधक श्री दिनेश शौरी, श्री राजेन्द्र पाहवा सहित विभिन्न होटल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article