IPL2022(CSKvsKKR): ब्रावो बने IPL इतिहास के ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़, इस दिग्गज की करी बराबरी
शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया।
11:42 AM Mar 27, 2022 IST | Desk Team
शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम ये मुकाबला हार भले ही गयी हो लेकिन उसके 2 सबसे बड़े खिलाडियों का इस मैच में बोल बाला देखने को मिला। पहले तो बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने लम्बे समय बाद बल्ले का कमाल दिखाया और शानदार अर्धशतक लगाया और फिर गेंदबाज़ी में ड्वेन ब्रावो का कमाल देखने को मिला।
Advertisement
ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके और तीसरा विकेट लेते ही ब्रावो ने IPLमें सबसे ज्यादा विकेट लेने के मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट हैं। ब्रावो के अब 152 मैचों में 170 विकेट हो गए हैं। अब ब्रावो को मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1 विकेट की दरकार है। वैसे, अगर ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो ब्रावो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 522 टी-20 में 571 विकेट लिए हैं।
वहीं IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों में अमित मिश्रा का नाम सबसे ऊपर आता है। मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में पीयूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 165 मैचों में 157 विकेट हैं। जबकि तीसरे नंबर पर भी स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ही हैं।
Advertisement