Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुलवामा हमले में बिहार के शहीदों को ब्रावो फार्मा ने दी आर्थिक मदद

राकेश पांडेय जैसे लोग सामने आ जाएं, तो शहीदों के घरवालों को बड़ी राहत मिल जाती है। अरुण पाठक ने ‘शहीद-ए-आजम’ नाम की एक फिल्म बनाई थी। 

04:00 PM Feb 22, 2019 IST | Desk Team

राकेश पांडेय जैसे लोग सामने आ जाएं, तो शहीदों के घरवालों को बड़ी राहत मिल जाती है। अरुण पाठक ने ‘शहीद-ए-आजम’ नाम की एक फिल्म बनाई थी। 

पुलवामा के आतंकी हमले में बिहार के शहीदों को आर्थिक मदद देने के लिए कई हाथ आगे आए हैं। बिहार के मोतिहारी के निवासी और ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से बिहार के दोनों शहीदों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भेजी है। बिहार के राकेश पांडेय ब्रावो फार्मा के चेयरमैन और एनआरआई हैं। वह लंदन में रहते हैं। राकेश की कंपनी दुनिया के 17 देशों में व्यापार कर रही है। पुलवामा हमले में पटना के मसौढ़ी निवासी संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के रतन ठाकुर शहीद हो गए थे।

राकेश ने बेहद गरीबी देखी है और कभी एक समय था जब उन्हें गुजर बसर करने के लिए दिल्ली के एक होटल में वेटर तक की नौकरी करनी पड़ी थी। राकेश पांडेय का कहना है, ‘ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम बना दिया है कि मैं लोगों को कुछ मदद कर सकूं।’ उन्होंने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान पुलवामा के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सनातन परंपरा के अनुसार 33 हजार दीप जलाने की भी व्यवस्था की।

 राकेश का कहना है कि पुलवामा हमले की निंदा की जानी चाहिए। आमलोगों को भी शहीदों के घरवालों के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से शहीद के परिजनों को जो भी संभव हो, मदद करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 10 मार्च को वे खुद शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगे। राकेश पांडेय के मित्र और बिहार के मोतिहारी के रहने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक अरुण पाठक का कहना है कि अगर मुसीबत के समय राकेश पांडेय जैसे लोग सामने आ जाएं, तो शहीदों के घरवालों को बड़ी राहत मिल जाती है। अरुण पाठक ने ‘शहीद-ए-आजम’ नाम की एक फिल्म बनाई थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article