Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Breaking News: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, आग में ज़िंदा जले 5 लोग

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है

03:59 AM Dec 20, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा

राजस्थान में शुक्रवार सुबह को जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ जहां, पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। फिलहाल खबर ये आ रही है की पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

हादसे के वक़्त मौके पर 20 से ज्यादा दमकल वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है। हादसे के बाद इलाके के लोगों में काफी भय का मंज़र नज़र आ रहा है। हादसे की जगह पर कई गाड़ियां कड़ी थी, जो अब जल कर पूरी तरह से राख हो चुकी है।

Advertisement

5 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताए जा रहे है

आपको बता दें की हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है और ये लोग हादसे में गंभीर रूप से जल चुके है। घायलों की हालत इस वक़्त काफी नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया है। राजस्थान में ये हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुःख जताया

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं और उन्होंने X पर पोस्ट कर के दुःख जताया है। हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, ‘करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई, लेकिन घटना स्थल पर मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई थी। साथ ही उन्होंने कहा राहत कार्य जारी है और आग पर काबू भी पा लिया गया है।

टक्कर के बाद आस पास की गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई

इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं और अब 3 घंटे बाद भी आग बुझाने का काम चल रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा किस भीषण स्तर पर हुआ है। हादसे में दो ट्रकों की टक्कर हुई जिसके बाद आसपास मौजूद गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। ।

Advertisement
Next Article