For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bridal Beauty Tips 2024: शादी से पहले दुल्हन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स, जानें कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन

दुल्हन के लिए प्री-वेडिंग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, जानें कैसे बनाएं अपनी त्वचा खूबसूरत

11:07 AM Nov 15, 2024 IST | Priya Mishra

दुल्हन के लिए प्री-वेडिंग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, जानें कैसे बनाएं अपनी त्वचा खूबसूरत

bridal beauty tips 2024  शादी से पहले दुल्हन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स  जानें कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन

अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना हर दुल्हन का सपना होता है। इसके लिए शादी से कई दिन पहले से ही तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाती हैं। दुल्हन के कपड़े, जूलरी और मेकअप खरीदने के अलावा त्वचा, बाल और नाखूनों की खूबसूरती को निखारना भी जरूरी होता है। शादी से पहले कुछ खास ब्यूटी ट्रीटमेंट लेकर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग, बालों को हेल्दी, चमकदार और नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन प्री-वेडिंग ट्रीटमेंट के बारे में, जिन्हें हर दुल्हन को शादी से पहले अपने लुक को निखारने के लिए जरूर करवाना चाहिए।

अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना हर दुल्हन का सपना होता है। इसके लिए शादी के कई दिनों पहले से ही तैयारियां जोर-शोर से चलती हैं।

दुल्‍हन के कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप आदि की खरीददारी के अलावा, स्किन, हेयर और नेल्स आदि की खूबसूरती को निखारना भी जरूरी होता है।

शादी से पहले कुछ खास ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेकर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग, बालों को हेल्‍दी शाइनी और नेल्स को ब्‍यूटीफुल बना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं उन प्री-वेडिंग ट्रीटमेंट्स के बारे में, जो हर दुल्हन को अपने लुक को निखारने के लिए शादी से पहले जरूर कर लेनी चाहिए।

शादी से पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप किसी भी फेशियल का चुनाव कर सकती हैं।

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ऐसे फेशियल का चयन करें जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो सके। ड्राई स्किन वालों के फेशियल में एंसेशियल ऑयल व क्रीमी फेस पैक्स होना ज़रूरी है।

ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड फेशियल का चयन करना चाहिए। जेल प्रॉडक्ट आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं जिससे स्किन ऑयली नहीं होती।

सेंसेटिव स्किन के लिए प्रॉडक्ट को बेहद सोच-समझकर चुनना होता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसका फेशियल आप नेचुरल तरीके से ही करें।

शादी के कुछ दिन पहले ही ब्लीच कराना चाहिए लेकिन अगर आप पहली बार ब्लीच करा रही हैं तो इसके प्रयोग से पहले त्वचा के एक खास हिस्से पर टेस्ट कर लें। ऐसा करने से आप चेहरे में होने वाली एलर्जी से बच जाएंगी।

ब्लीचिंग लगाने के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करने से बचें और आंखों व होंठों से थोड़ी दूरी बनाते हुए ही ब्लीच लगाएं। ब्लीच लगाने के बाद धूप में जाने से बचें लेकिन अगर बाहर जाना पड़े तो सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं।

शादी के समय शॉपिंग की दौड़-भाग से चेहरे और शरीर पर टैनिंग हो जाती है जिसके लिए आप शादी से कम से कम एक महीने पहले एंटी टैन ज़रूर कराएं।

अगर आप फेस पॉलिश कराना चाहती हैं तो बिना त्वचा की जांच करवाएं यह ट्रीटमेंट न लें। इस समय आप जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वे सभी ऑर्गेनिक होने चाहिए।

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो एल्गी मास्क लगाएं। इतना ही नहीं आप चाहें तो कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर भी इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×