Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bridal Blouse Design: खूबसूरत दुल्हन लुक के लिए सिलवा लें ये ब्लाउज डिजाइन, पति भी होगा आपका दीवाना

04:50 PM Nov 06, 2025 IST | Anjali Dahiya
Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

Bridal Blouse Design: आगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है और आप अपने ब्राइडल लुक को मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां हम आपको ब्लाउज के कुछ कमाल के डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें कॉपी कर सकती हैं।

Bridal Blouse Design: दुल्हन लुक के लिए सिलवा लें ये ब्लाउज डिजाइन

1. Square Neck Blouse

Advertisement
Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

अगर आप कुछ डिफरेंट Blouse लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में आपकी खूबसूरती उभर कर नजर आएगी।

2. V Neck Blouse

Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

ब्राइडल लुक के लिए इन दिनों वी नेक लाइन ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आप भी खूबसूरत लुक के लिए वी नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

3. Deep Neck Blouse

Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

खूबसूरत ब्राइडल लुक के लिए आप आप डीप नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। डीप नेकलाइन ब्लाउज में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

4. Puff Sleeve Blouse

Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप इस तरह के पैटर्न को अपने लिए चूज कर सकती हैं। ये पफ स्लीव लंबे हाथों में खूब जचता है और काफी स्टाइलिश लगता है।

5. Embroidery Blouse Design

Bridal Blouse Design( Source: Social Media)

ब्लाउज डिजाइन में धागों, मोतियों और छोटे-छोटे स्टोन का इस्तेमाल कर सुंदर पैटर्न बनाए जाते हैं। आप चाहे हैंड एम्ब्रॉयडरी पसंद करें या मशीन वर्क, दोनों ही स्टाइल आपको ग्रेसफुल और रिच लुक देते हैं। फ्लोरल, पत्ती या पैटर्न्स वाली एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज शादी, रिसेप्शन या संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं।

Also Read: Bridal Lehenga Designs: बनने वाली दुल्हन और दिखना है गॉर्जियस और डिफरेंट, पहनें ये यूनिक डिज़ाइन के लहंगे

Advertisement
Next Article