Bridal Blouse Designs: ब्राइडल लहंगे- साड़ी के साथ सिलवायें ये स्टाइलिश ब्लाउज, मॉडर्न के साथ मिलेगा ट्रेडिशनल लुक
Bridal Blouse Designs: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। शादी का दिन किसी भी इंसान के लिए बेहद खास होता है खासकर लड़कियां इस दिन के लिए लंबे समय से तैयारियां करती हैं। शादी की दिन लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। खूबसूरत लुक के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। चलिए देखते हैं खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन।
Bridal Blouse Designs: ब्राइडल लहंगे- साड़ी के साथ सिलवायें ये स्टाइलिश ब्लाउज
1. Square Neck Blouse
अगर आप कुछ डिफरेंट ब्लाउज लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में आपकी खूबसूरती उभर कर नजर आएगी।
2. Simple Aari Work Blouse Designs
अगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो आपको इस तरह के ब्लाउज बनवाने चाहिए।
3. Round Neck Blouse
राउंड नेक वाले ब्लाउज तो पिछले कई सालों से ट्रेंड में हैं लेकिन अब यही सारे डिजाइन को डीप नेक में स्टाइल करके अइन्हें फैंसी लुक दे दिया गया है। इन्हें आप किसी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
4. Puff Sleeve Blouse
अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप इस तरह के पैटर्न को अपने लिए चूज कर सकती हैं। ये पफ स्लीव लंबे हाथों में खूब जचता है और काफी स्टाइलिश लगता है।
5. Deep Neck Blouse
खूबसूरत ब्राइडल लुक के लिए आप आप डीप नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। डीप नेकलाइन ब्लाउज में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।
Also Read: Kurti Neck Design: सिंपल कुर्ती को बनाना चाहते हैं स्टाइलिश, तो इन नेकलाइन डिजाइंस को करें ट्राई