टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Bridal Blouse Designs: ब्राइडल लहंगे- साड़ी के साथ सिलवायें ये स्टाइलिश ब्लाउज, मॉडर्न के साथ मिलेगा ट्रेडिशनल लुक

05:08 PM Nov 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

Bridal Blouse Designs: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। शादी का दिन किसी भी इंसान के लिए बेहद खास होता है खासकर लड़कियां इस दिन के लिए लंबे समय से तैयारियां करती हैं। शादी की दिन लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। खूबसूरत लुक के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। चलिए देखते हैं खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन।

Advertisement

Bridal Blouse Designs: ब्राइडल लहंगे- साड़ी के साथ सिलवायें ये स्टाइलिश ब्लाउज

1. Square Neck Blouse

Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

अगर आप कुछ डिफरेंट ब्लाउज लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में आपकी खूबसूरती उभर कर नजर आएगी।

2. Simple Aari Work Blouse Designs

Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

अगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो आपको इस तरह के ब्लाउज बनवाने चाहिए।

3. Round Neck Blouse

Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

राउंड नेक वाले ब्लाउज तो पिछले कई सालों से ट्रेंड में हैं लेकिन अब यही सारे डिजाइन को डीप नेक में स्टाइल करके अइन्हें फैंसी लुक दे दिया गया है। इन्हें आप किसी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

4. Puff Sleeve Blouse

Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप इस तरह के पैटर्न को अपने लिए चूज कर सकती हैं। ये पफ स्लीव लंबे हाथों में खूब जचता है और काफी स्टाइलिश लगता है।

5. Deep Neck Blouse

Bridal Blouse Designs( Source: Social Media)

खूबसूरत ब्राइडल लुक के लिए आप आप डीप नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। डीप नेकलाइन ब्लाउज में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

Also Read: Kurti Neck Design: सिंपल कुर्ती को बनाना चाहते हैं स्टाइलिश, तो इन नेकलाइन डिजाइंस को करें ट्राई

Advertisement
Next Article