इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं कम्फर्टेबल और सुपर ग्लैम ब्राइडल फुटवियर, देखें डिज़ाइन
Bridal Footwear Designs: आजकल मार्केट में आप को सैंडल्स की वैसे तो काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन कई बार शादी की शौपिंग के कामकाज में लगे रहने के कारण सही डिजाइन और वैरायटी को लड़कियां ऐक्सप्लोर नहीं कर पाती हैं। दुलहन के लिए सैंडल के लेटैस्ट डिजाइंस और वैरा यटी, जिसे वे अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
Bridal Footwear Designs: इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं ब्राइडल फुटवियर
1. Bridal Heels

शिमर वर्क हील्स दुलहन के फुटवियर में हमेशा ट्रेंड में रहने वाला एक क्लासिक है। यह आप के पूरे लुक में ग्लैमर और चमक जोड़ने का सब से आसान तरीका है. यह पतली स्टिलेटो हील्स के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होती है। शिमर का काम, हील के मोटे बेस पर होने से यह और भी ज्यादा स्टाइलिश और मौडर्न दिखता है।
2. Bridal Jutti

पटियाला सूट पहनना आजकल की लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद है। किसी भी ओकेजन पर पहनने के लिए ये बेस्ट माना जाता है इसके साथ ही हील्स पहनना और अलग-अलग डिजाइन वाली जूती को पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। पटियाला सूट के साथ में आप जूती को पहन सकती हैं इसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत दिख सकती हैं।
3. Bridal Sneakers

आजकल दुल्हनें ऐसे स्नीकर्स चुन रही हैं जिनमें खास ग्लिटर या स्टोन वर्क किया होता है। ये स्नीकर्स देखने में बिल्कुल ब्राइडल फुटवियर जैसे लगते हैं, लेकिन पहनने में बेहद हल्के और कम्फर्टेबल होते हैं। इनका ग्लैम लुक दुल्हन की एंट्री और फोटोशूट दोनों में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।
4. Bridal Sandals

अपनी शादी में भीड़ से हटके और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अगर आप भी खूबसूरत आउटफिट के साथ अलग अलग तरह की एक्सेसरीज भी शामिल कर रही हैं, तो अब आप अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए इस खूबसूरत वेज-हील सैंडल को ट्राई कर सकती हैं। इस सैंडल में पैर की उंगलियों पर क्रॉस-स्ट्रैप डिजाइन बनी हुई है, जो आपके पैरों को खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेगी।
5. Personalized Bridal Footwear

आज की दुल्हनें फुटवियर को खास बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड डिजाइन चुन रही हैं। इनमें नाम, शादी की डेट या खास मैसेज लिखा होता है। ऐसा फुटवियर देखने में बहुत यूनिक लगता है। यह शादी की यादों को और खास बना देता है।

Join Channel