W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं कम्फर्टेबल और सुपर ग्लैम ब्राइडल फुटवियर, देखें डिज़ाइन

06:21 PM Dec 01, 2025 IST | Anjali Dahiya
इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं कम्फर्टेबल और सुपर ग्लैम ब्राइडल फुटवियर  देखें डिज़ाइन
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

Bridal Footwear Designs: आजकल मार्केट में आप को सैंडल्स की वैसे तो काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन कई बार शादी की शौपिंग के कामकाज में लगे रहने के कारण सही डिजाइन और वैरायटी को लड़कियां ऐक्सप्लोर नहीं कर पाती हैं। दुलहन के लिए सैंडल के लेटैस्ट डिजाइंस और वैरा यटी, जिसे वे अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

Advertisement

Bridal Footwear Designs: इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं ब्राइडल फुटवियर

1. Bridal Heels

Bridal Footwear Designs
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

शिमर वर्क हील्स दुलहन के फुटवियर में हमेशा ट्रेंड में रहने वाला एक क्लासिक है। यह आप के पूरे लुक में ग्लैमर और चमक जोड़ने का सब से आसान तरीका है. यह पतली स्टिलेटो हील्स के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होती है। शिमर का काम, हील के मोटे बेस पर होने से यह और भी ज्यादा स्टाइलिश और मौडर्न दिखता है।

Advertisement

2. Bridal Jutti

Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

पटियाला सूट पहनना आजकल की लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद है। किसी भी ओकेजन पर पहनने के लिए ये बेस्ट माना जाता है इसके साथ ही हील्स पहनना और अलग-अलग डिजाइन वाली जूती को पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। पटियाला सूट के साथ में आप जूती को पहन सकती हैं इसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत दिख सकती हैं।

Advertisement

3. Bridal Sneakers

Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

आजकल दुल्हनें ऐसे स्नीकर्स चुन रही हैं जिनमें खास ग्लिटर या स्टोन वर्क किया होता है। ये स्नीकर्स देखने में बिल्कुल ब्राइडल फुटवियर जैसे लगते हैं, लेकिन पहनने में बेहद हल्के और कम्फर्टेबल होते हैं। इनका ग्लैम लुक दुल्हन की एंट्री और फोटोशूट दोनों में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।

4. Bridal Sandals

Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

अपनी शादी में भीड़ से हटके और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अगर आप भी खूबसूरत आउटफिट के साथ अलग अलग तरह की एक्सेसरीज भी शामिल कर रही हैं, तो अब आप अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए इस खूबसूरत वेज-हील सैंडल को ट्राई कर सकती हैं। इस सैंडल में पैर की उंगलियों पर क्रॉस-स्ट्रैप डिजाइन बनी हुई है, जो आपके पैरों को खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेगी।

5. Personalized Bridal Footwear

Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)
Bridal Footwear Designs( Source: Social Media)

आज की दुल्हनें फुटवियर को खास बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड डिजाइन चुन रही हैं। इनमें नाम, शादी की डेट या खास मैसेज लिखा होता है। ऐसा फुटवियर देखने में बहुत यूनिक लगता है। यह शादी की यादों को और खास बना देता है।

Also Read: Bridal Lehenga Designs: होने वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है ये लहंगे, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स जो देंगे दुल्हन को रॉयल लुक

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×