Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bridal Gold Jhumka Design: शादी पर पहनने के लिए खरीद लें लेटेस्ट झुमके, ससुराल में करेंगे सब आपकी तारीफ

03:53 PM Nov 05, 2025 IST | Anjali Dahiya
Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

Bridal Gold Jhumka Design: अगर आपके घर में या आपकी शादी है तो आपकी खुद की शादी है तो आप सोने के झुमके भी खरीदने वाले होंगे। इसमें हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां पर गोल्ड इयररिंग यानी सोने के झुमके से एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मौजूद हैं।

Bridal Gold Jhumka Design: शादी पर पहनने के लिए खरीद लें लेटेस्ट झुमके

1. Temple Jhumka

Advertisement
Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

टेम्पल जूलरी तो साउथ इंडिया में काफी ज्यादा मशहूर है। इन जूलरी में भगवान की फोटो होती है और खासतौर से शादियों के लिए ये दुल्हन की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप भी टेम्पल जूलरी लेने की सोच रहे हैं तो ये डिजाइन्स देखें।

2. Floral Gold Jhumka

Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

फ्लोरल वाला ये गोल्ड झुमका बी बेहद खूबसूरत है। ये ज़्यादा बड़ा नहीं है ऐसे में इसे डेली वियर के हिसाब से भी पहना जा सकता है। शादी के बाद हर नई दुल्हन को रोज़ ही इन्हें पहनना होता है। तो उसके लिए ये वाले गोल्ड झुमके परफेक्ट हैं।

3. Bridal Nakshi Jhumka

Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

ये टेम्पल झुमका ट्रेडिशनल लुक के लिए सबसे बेस्ट चॉइस है। इन दिनों तो टेम्पल जूलरी काफी चलन में भी है। ये झुमके दुल्हन अपनी शादी के मौके पर भी पहन सकती है। शादी के बाद भी किसी पार्टी या फंक्शन के दौरान ये जूलरी पहनी जा सकती है।

4. Rajasthani Ghoomar Design Jhumka

Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

राजस्थानी घूमर डिज़ाइन वाला ये झुमका भी बहुत खूबसूरत है। इस झुमके में घूमर करती हुई एक लेडी की डिज़ाइन बनी है। नीचे की झुमकी को लहंगे के घेर की तरह डिज़ाइन दिया गया है। ये डिज़ाइन बेहद यूनिक और खूबसूरत है।

5. Gold Chandbali Jhumka

Bridal Gold Jhumka Design( Source: Social Media)

आजकल चांदबली झुमके भी बहुत ट्रेंड में हैं। चांद के आकार वाले ये झुमके पार्टी, शादी या फेस्टिवल हर मौके पर सूट करते हैं।

Also Read: Latest Gold Ring Design: डेली वियर से लेकर ब्राइडल तक देखें गोल्ड रिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक

Advertisement
Next Article