वेडिंग सीजन में ट्रेंडी है ये 5 ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज, बालों में सजाते ही निखर जाएगी सुंदरता
Bridal Hair Accessories: शादी ब्याह का सीजन शुरू होते ही होने वाली दुल्हनों की टेंशन बढ़ जाती है। कई लड़कियां हर फंक्शन में अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाना चाहती हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह की हेयर एक्सेसरीज काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हेयर एक्सेसरीज के कुछ ऐसे टाइप्स जिसे आप अपनी सगाई पर पहन कर अपने एथनिक लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
Bridal Hair Accessories: वेडिंग सीजन में ट्रेंडी है ये 5 ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज
1. Gota Patti Hair Accessories

यह गोटा पट्टी हेयर स्टाइल काफी सुंदर और अलग-सा लगता है, जिसे आप अपना सकती हैं और तरह-तरह के हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह आपके लुक को ट्रेंड में रखेगा, साथ ही साड़ी पर काफी सुंदर लगेगा।
2. Gajra Braid

अगर आप सुंदर और सिंपल सी ब्रेड बनाना चाहती हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह काफी सुंदर और अलग-सी लगती है, जिसमें आप गजरे (Gajra Hairstyle) का उपयोग कर सकती हैं।
3. Matha Patti Hair Accessories

इस तरह की माथा पट्टी लंबे बालों पर बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। ऐसे डिजाइंस बालों की खूबसूरती में चार चांग लगाने का काम करते हैं। इस तरह की माथा पट्टी आजकल बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं।
4. Pearl-Studded Hair Accessories

पर्ल्स हमेशा से क्लासिक और टाइमलेस एक्सेसरीज़ रही हैं। इन्हें सिंगल या मल्टीपल पिन्स की तरह बालों में लगाया जा सकता है। ये बालों को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देते हैं और छोटे बन्स, हाई पोनी या आधे खुले हेयरस्टाइल में सबसे अच्छे लगते हैं।
5. Hair Chain Accessories

पिछले कुछ सालों से हेयर चेन लगातार ट्रेंड में हैं और अब भी काफी लोकप्रिय हैं. यह स्टाइलिश एक्सेसरीज़ बालों के पीछे या साइड में आसानी से डाली जा सकती है. गोल्ड, सिल्वर या स्टोन वाली हेयर चेन आपके ब्राइडल लुक में मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ती है और हेयरस्टाइल को ग्लैमरस और एलीगेंट टच देती है, जिससे शादी के दिन आपका लुक और भी खास नजर आता है।
Also Read: दुल्हन बनने वाली है तो सेव कर ले ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल आईडिया, बनें सबसे खूबसूरत दुल्हन

Join Channel