Bridal Makeup Look 2025: दुल्हन बनने वाली हैं तो जान लें कितनी तरह के ब्राइडल मेकअप का है ट्रेंड, हर कोई पूछेगा पार्लर का पता
Bridal Makeup Look 2025: शादी का दिन हर लड़की के लिए काफी अहम होता है। यही वजह है कि शादी पक्की होने के बाद से लड़कियां ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने में लग जाती हैं। इसके लिए वो ट्रेंड के हिसाब से ही अपने लिए लहंगा खरीदती हैं। इसके साथ-साथ वो लहंगे के साथ की ज्वेलरी लेते समय भी क्या ट्रेंड में है, इस बात का खास ध्यान रखती हैं। लड़कियों के ब्राइडल लुक को खास बनाने में उनका मेकअप काफी अहम किरदार निभाता है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बुक करते वक्त हर लड़की को काफी सोचना पड़ता है।
Bridal Makeup Look 2025
1. Nude Glossy Makeup
न्यूड मेकअप में कम से कम मेकअप में नेचुरल खूबसूरती और शाइनिंग लुक मिलता है। एक न्यूड मेकअप किट में मुख्य रूप से स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन, हल्के दाग-धब्बे ढकने के लिए कंसीलर, आंखों के लिए न्यूट्रल आईशैडो, निखार के लिए पीच या पिंक ब्लश और होंठों के लिए न्यूड लिपस्टिक या ग्लॉस खरीद कर आप घर बैठे इस मेकअप को कर सकती हैं। त्वचा के लिए प्राइमर और मेकअप को सेट करने के लिए लूज़ पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. No- Makeup Look
नो-मेकअप को करने में कम समय लगता है। यह सस्ता होता है चेहरे की असली खूबसूरती को बरकरार रखता है, इसलिए यह ट्रेंडिंग में है। नो-मेकअप में क्लींजर, टोनर, मॉइश्चराइजर, बेस, फाउंडेशन, पाउडर, लिपस्टिक, आईशैडो आईलाइनर और मस्कारा सब कुछ न्यूट्रल रखा जाता है। इस मेकअप को करने के बाद लगता नहीं है कि किसी ने मेकअप कर रखा है.यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
3. HD Makeup
एचडी मेकअप थोड़ा भारी मेकअप होता है और यह है मेकअप करवा चौथ जो महिलाएं पहली बार रख रही हैं यानी जो नई दुल्हन बनी हैं उनके लिए एचडी मेकअप एकदम परफेक्ट है। यह मेकअप भारी लुक देगा और एचडी होने की वजह से इस मेकअप को आप कई घंटे तक अपने चेहरे पर रख सकती हैं। यह कहीं से भी फैलेगा नहीं और पसीना आने पर भी हटेगा नहीं।
एचडी मेकअप के लिए खास एचडी प्रोडक्ट्स जैसे प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर की जरूरत होती है। इन सबके अलावा ब्रॉन्ज़र, ब्लश, हाइलाइटर, लिपस्टिक, आइब्रो पेंसिल और आईशैडो जैसे अन्य मेकअप उत्पाद भी लगते हैं, जिन्हें ब्रश और स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड किया जाता है।
4. Bridal Makeup
ब्राइडल मेकअप से आप इसका मतलब समझ गई होंगी की दुल्हन का मेकअप जिस तरह दुल्हन शादी या इंगेजमेंट पर सजती हैं वैसा ही मेकअप आप करवा चौथ पर भी कर सकती हैं। घर बैठकर ब्राइडल मेकअप करने के लिए आपको ब्राइडल मेकअप किट में बेस मेकअप (फाउंडेशन, कंसीलर, प्राइमर, लूज़ पाउडर), आई मेकअप (आईशैडो पैलेट, आईलाइनर, काजल, मस्कारा), चेहरे के फीचर्स के लिए ब्लश और हाइलाइटर, लिप मेकअप (लिपस्टिक, लिप लाइनर) और मेकअप ब्रश और स्पंज होने चाहिए।
5. Airbrush Makeup
कॉस्मेटिक की दुनिया में कुछ ही दिनों पहले एयरब्रश मेकअप को लोकप्रियता मिली है। दरएसल ट्रेडिशनल स्टाइल मेकअप से हटकर यह मेकअप करने की एक टेक्नीक है, जिसमें ब्रशों का यूज करने की बजाय एयर ब्रश का यूज होता है। इससे आपके चेहरे पर बिल्कुल सॉफ्ट, फ्लॉलेस और क्लीन फिनिश आती है। हालांकि मानसून के दिनों में अगर शादी हो तो नमी की वजह से इस तरह के मेकअप में आपको थोड़ा भारीपन लग सकता है. फिलहाल ये मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है।