For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bridal Makeup Tips: शादी में दुल्हन खुद कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का रखें ध्यान

08:45 AM Nov 15, 2024 IST | Priya Mishra
bridal makeup tips  शादी में दुल्हन खुद कर रही हैं मेकअप  तो इन बातों का रखें ध्यान

हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। लहंगे से लेकर जूलरी, फुटवियर और मेकअप तक, हर लड़की की ख़्वाहिश होती है कि वो अपनी ज़िंदगी के ख़ास दिन स्पेशल दिखे।

इस दिन कई सारी तस्वीरें ली जाती हैं, वीडियो बनाए जाते हैं, जो ज़िंदगी भर की याद बन जाते हैं। इसलिए इस दिन आपका लुक परफेक्ट होना चाहिए।

शादी पर आप खुद से मेकअप करने वाली है तो आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लगे, इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

शादी से कुछ दिन पहले से ही स्किन केयर करना शुरू कर दें और शादी वाले दिन अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लिंज और मॉइश्चराइज करें। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा।

शादी के लिए किसी अच्छी कंपनी का फाउंडेशन और कंसीलर चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। अच्छी बेस मेकअप के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन पर स्मूथ फिनिश मिले।

मेकअप करते समय अच्छी और नेचुरल लाइटिंग में बैठें। गलत लाइटिंग के कारण मेकअप ओवर हो सकता है जो आपके पूरे लुक को भद्दा बना देगा।

शादी के मेकअप में हल्के न्यूट्रल शेड्स से शुरू करें और डार्क शेड्स का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें। अगर आप स्मोकी आई लुक चाहती हैं तो इसे ब्राउन, गोल्ड और प्लम शेड्स से बनाएं।

शादी में लिपस्टिक का रंग आपके आउटफिट के हिसाब से चुनें। यदि आपकी ड्रेस हल्की है तो पिंक या न्यूड शेड्स अच्छे रहते हैं, और यदि ड्रेस डार्क है तो रेड, मरून, या बर्गंडी जैसे गहरे रंग अच्छे लगते हैं।

दुल्हन शादी के कुछ दिन पहले से अपने मेकअप की कम से कम दो-तीन बार प्रैक्टिस करें। इससे आपको मेकअप करने का तरीका समझ में आएगा और यह पता चलेगा कि किस रंग का मेकअप आप पर अच्छा लगता है।

शादी के दिन, मेकअप के दौरान टच-अप्स की जरूरत हो सकती है। इसलिए, एक छोटा मेकअप किट तैयार रखें जिसमें लिपस्टिक, ट्रांसलूसेंट पाउडर और टिशू पेपर रखें ताकि मेकअप को फ्रेश करने में कोई समस्या न हो।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×