W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजकल दुल्हनों को पसंद आ रही है ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइन, मिलेगा परफेक्ट लुक

04:18 PM Nov 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
आजकल दुल्हनों को पसंद आ रही है ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइन  मिलेगा परफेक्ट लुक
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

Bridal Mehndi Designs: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस वेडिंग सीजन कई लड़कियां दुल्हन बनने को तैयार हैं। शादी हर किसी के जीवन का बेहद खास पल होता है। यह दिन पूरी जिंदगी याद रखने वाला दिन है, जिसे लोग हर कीमत तक खास बनाने की कोशिश करते हैं। लड़का हो या लड़की यह दिन सभी के लिए बेहद खास है।

Advertisement

हालांकि, लड़कियों के लिए शादी बेहद खास और अहम होती है। अपने इस दिन को यादगार बनाने के लिए वह कई सारी बातों का ध्यान रखती हैं। अपने वेडिंग आउटफिट से लेकर मेकअप और जूलरी तक लड़कियां हर चीज की खास तैयार करती हैं। शादी के मौके पर मेहंदी का भी खास महत्व होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, जिसे इस वेडिंह सीजन हर ब्राइड को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Advertisement

Bridal Mehndi Designs: आजकल दुल्हनों को पसंद आ रही है ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइन

1. Rajasthani Bridal Mehndi Designs

Bridal Mehndi Designs
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

राजस्थानी ब्राइडल मेहंदी सिर्फ हाथों की सजावट नहीं होती, बल्कि यह दुल्हन की भावनाओं, परंपराओं और उसकी नई जिंदगी की शुरुआत का खूबसूरत प्रतीक होती है। इसमें हाथी, मोर, फूल, किले और मंडप जैसे पारंपरिक डिजाइन शामिल होते हैं, जो मेहंदी को खास और शाही बना देते हैं।

Advertisement

2. Jaal Mehndi Designs

Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

जाल वाले मेहंदी पैटर्न डिजाइन भी इस साल खूब ट्रेंड में बने रहे। यह डिजाइन बनाने में आसान और दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस मेहंदी डिजाइन की खासियत यह है कि यह मॉडर्न और पारंपरिक दोनों तरह की ड्रेस के साथ जचता है।

3. Floral Mehndi Designs

Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

हाथों के पीछे लगने वाले मेहंदी डिजाइन की बात करें तो फ्लोरल डिजाइन सदाबहार होते हैं और हर महिला के पसंदीदा होते हैं। इस साल भी इस तरह के फूलों वाले मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाने के लिए खूब पसंद किया गया।

4. Back Hand Mehndi Designs

Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

आप ब्राइडल मेहंदी के लिए इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। यह बेहद खास डिजाइन है, जिसे बनाने के लिए शादी के अलग-अलग चिह्नों जैसे गठबंधन, विवाह की वेदी, नगाड़े-शहनाई, श्री गणेश आदि का इस्तेमाल किया गया है।

5.  More Mehndi Designs

Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)
Bridal Mehndi Designs( Source: Social Media)

इस साल बाग में बैठे मोर के थीम वाले मेहंदी डिजाइंस ने काफी धूम मचाई है। यह डिजाइंस ना सिर्फ आपके हाथों को भरा हुआ दिखाता है बल्कि इसमें कला और सौंदर्य का अद्भुत संगम नजर आता है।

Also Read: Bridal Look पर चार चांद लगाएंगी ये 5 Trendy और Royal Mehndi Designs, आपके हाथ बनेंगे ‘टॉक ऑफ द टाउन’!

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×