Bridal Pink Lehenga: शादी में पहनें पिंक ब्राइडल लहंगा, रॉयल और सादगी भरा लुक देखते रह जाएगें लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में पिंक कलक का इंट्रिकेट एंब्रायडरी लहंगा पहना था
लहंगे के ब्लाउज में बारीक कढ़ाई और सिल्वर जड़े हुए थे. मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को कंपलीट कर रहा था
इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस नेडायमंड चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और सिर से लेकर गहनों तक का पूरा सेट था
अथिया शेट्टी ने भी अपनी शादी में खूबसूरत पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था, उनका लहंगा लाइट पिंक कलर में था, जिसमें सिल्वर और गोल्डन जरी की बारीक एंब्रायडरी की गई थी
अथिया का मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग था, जिसमें न्यूड और पिंक टोन का इस्तेमाल किया गया था
एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कुंदन सेट पहना था
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में एक खूबसूरत पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था, उनके लहंगे का कलर बेबी पिंक शेड था
उन्होंने खूबसूरत चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं
वेडिंग सीजन के लिए आप एक्ट्रेसेस के इन पिंक शेड के लहंगे से इंस्पायर हो सकती हैं, इससे आपका लुक काफी एलिगेंट और रॉयल लगेगा