देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Bride Dance Viral Video : दूल्हे का हाथ पकड़ किया इतना घूमर, स्टेज पर गिर पड़ी दुल्हन
Bride Dance Viral Video : एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक जोड़े को दिखाया गया है जिनकी हाल ही में शादी हुई है और कपल एक स्टेज पर मौजूद है। वे कैमरे की तरफ देख रहे हैं और दुल्हन ने लंबा घूंघट कर रखा है। लड़के ने उसका हाथ पकड़ रखा है। डीजे घूमर-घूमर (Bride Dance Viral Video) नाम का गाना बजाना शुरू कर देता है और दुल्हन गोल घेरे में घूमने लगती है। वह इतना घूमती है कि लड़खड़ा जाती है और स्टेज पर गिर जाती है। लेकिन आगे जो होता है वह वाकई लोगों को हैरान कर देता है। दूल्हे राजा को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि उसकी पत्नी गिर गई है। उसे उठाने में मदद करने के बजाय, वह बिना हिले-डुले Bride Dance Viral Video) वहीं खड़ा रहता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @laxmi_choudhary020 नाम के अकाउंट ने शेयर किया
इस वायरल वीडियो (Bride Dance Viral Video) में एक नव-विवाहित जोड़ा स्टेज पर खड़ा हुआ है। पति ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा है और 'घूमर-घूमर' (Bride Dance Viral Video) गाना बज रहा है। दुल्हन गोल-गोल घूमकर डांस करने लगती है लेकिन फिर गिर जाती है। पति उसकी ना मदद करता है और ना ही उसे उठाता है, वह वहीं खड़ा रहता है। दूसरी महिला को आकर दुल्हन की मदद करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह पसंद नहीं आया कि दूल्हे ने इस स्थिति में दुल्हन के साथ ऐसा बर्ताव किया।
लोगों ने किए कमेंट

इस इंस्टाग्राम वीडियो को @laxmi_choudhary020 नाम के शख्स ने 5 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Bride Dance Viral Video) किया था। इस पर ढेरों व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वीडियो में दूल्हे ने अपनी दुल्हन के गिरने पर उसकी मदद नहीं की, और वे इस बारे में मजाक बना रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया कि- कितनी अकड़ होती है गांव वालों में, दूल्हा बनने के बाद उठा भी नहीं रहा उसको, अकड़ देखो। दूसरे शख्स ने कमेंट किया कि- क्या अचार डालेगी ऐसे पति का?