W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी से पहले ही प्रेमी संग भागी दुल्हन , तलाश ना करने की बात कही

07:00 AM Jun 02, 2024 IST | Viral Desk
शादी से पहले ही प्रेमी संग भागी दुल्हन   तलाश ना करने की बात कही
Advertisement

Uttrakhand bride ran with boyfriend :आए दिन ऐसी खबरे सामने आती रहती है जिसमें कभी प्रेमी अपना छोड़ कर प्रेमिका संग फर्रार हो जाता हैं तो कभी खुद प्रेमिका। पीछे छोड़ जाते हैं तो बस रोता परिवार और एक पत्र जिसमें उनकी चिंता न करने और उनको न ढूंढने को कहा जाता हैं। बीते दिन हरिद्वार से एक चौका देने वाली खबर सामने आई जिसमें एक महिला (Uttrakhand bride ran with boyfriend) खुद की ही शादी से पहले अपने प्रेमी संग भाग गई।

क्या है पूरा मामला ?

Uttrakhand bride ran with boyfriend
Google Images

दरअसल हरिद्वार के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला (Uttrakhand bride ran with boyfriend) सामने आया है जिसमें एक प्रेमिका अपने ही प्रेमी संग भाग गई। बता दे की युवती की सगाई हो चुकी थी और कुछ दिन बाद ही उसकी शादी भी होने वाली थी। परिवार और परिजन शादी की तैयारियों में व्यस्त थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये खुशी बस कुछ ही देर की है।

शिकायत दर्ज की गई

परिजनों की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया। दरअसल सुल्तानपुरी की यह युवती एक पार्लर में काम सीखती थी। बीते बुधवार भी युवती रोज की तरह काम के लिए निकली पर वापस नहीं आई। जब काफी देर तक युवती का कोई पता नही लगा तो परिजनों ने परेशान होकर उसे ढूंढना शुरू शुरू कर दिया । काफी तलाश के बाद जब घर पहुंचे टेबल (Uttrakhand bride ran with boyfriend) पर एक कागज मिला जो युवती ने जाने से पहले लिखा था।

'ना की जाए तलाश'

जो पत्र परिवार को मिला उसमें लिखा था की युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी संग चली गई है। इतना ही नहीं उसमें ये भी लिखा था की उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। हालांकि वही के चौकी इंचार्ज लोकपाल सिंह परमार के मुताबिक परिवार वालों के कहने पर युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज किया का चुका है और तालाश (Uttrakhand bride ran with boyfriend) शुरू कर दी गई है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Viral Desk

View all posts

Advertisement
×