दुल्हन ने सबके सामने शादी से किया इनकार, कहा-'मैं किसी और से प्यार करती हूं'
शादी दो लोगों के साथ ही दो परिवारों का भी मिलन होता है। ऐसे में लड़का और लड़की दोनों के घरवाले ये उम्मीद करते है कि जहां भी उनकी बेटी या बेटा जाएं वह अच्छी जगह जाए। इसिलए दोनों परिवार एक दूसरे के परिवार की भी अच्छे से जानकारी हासिल करते है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सारी बातें शादी से पहले करने के बाद भी ऐसा कुछ हो सकता है।
दुल्हन ने शादी से किया मना
दरअसल, सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन दूल्हे को शादी से मना कर रही है। वहीं, आसपास परिवार और रिश्तेदार मौजूद हैं। दावा है कि लड़की किसी और से प्यार करती है और दवाब में आकर शादी नहीं कर सकती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @ankit6709j यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इसे तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने कहा, ये गलत है
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है, कुछ लोग लड़की के इस फैसला का स्वागत कर रहे हैं और कुछ इसे गलत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जब शादी करनी ही नहीं थी को पहले ही मना करना चाहिए था, ऐसे बेज्जइती क्यों करनी थी। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, अगर आप किसी से प्यार करते हो तो शादी से पहले बोल देना चाहिए। जबकि एक यूजर ने लिखा, क्या पता अगर लड़की को दूल्हे की किसी बात के बारे में पता चल गया हो इसलिए वह शादी ना करना चाहती हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।