For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी के लहंगे में वोट देते नज़र आई दुल्हन, मतदान को लेकर दिखाई दी जागरूकता

12:44 PM Apr 19, 2024 IST | Khushboo Sharma
यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी के लहंगे में वोट देते नज़र आई दुल्हन  मतदान को लेकर दिखाई दी जागरूकता

Dulhan Voted in Wedding Outfit : आज 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार से देश में लोकसभा चुनाव के त्योहार की शुरुआत हो गई है। आज 102 लोकसभा सीटों पर देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग चालू हैं। देश में 7 फेज में वोट डाले जाएंगे। आज 19 अप्रैल 2024 को पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण की वोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है।

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

जहां सुबह से ही मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग वोटिंग सेंटर पहुंच रहे है इसी के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख सब हैरान है। यहां एक दुल्हन शादी के लिबास में वोट देने के लिए सेंटर पर दिखाई दी है। दुल्हन का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया (Dulhan Voted in Wedding Outfit) पर वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @AHindinews नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया

वायरल हो रहा वीडियो (Dulhan Voted in Wedding Outfit) एक दुल्हन का है जो कि शादी के लहंगे में वोटिंग सेंटर पर दिखाई दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सुबह करीब 8 बजे एक दुल्हन अपने शादी के लहंगे में अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंची है। वोट डालने के बाद दुल्हन अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर के लिए रवाना हुई। दुल्हन का शादी के लिबास में वोट डालने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को देख लोग मतदान के जोश को लेकर दुल्हन की तारीफ़ करते नज़र आए है।

लोकसभा चुनाव 2024

Dulhan Voted in Wedding Outfit
Dulhan Voted in Wedding Outfit

वायरल हो रहे वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @AHindinews नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो (Dulhan Voted in Wedding Outfit) के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची।' वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने दुल्हन की मतदान को लेकर दिखाई दी जागरूकता की तारीफ़ की है।

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

बता दें कि आज 19 अप्रैल 2024 को पहले फेज की वोटिंग (Dulhan Voted in Wedding Outfit) के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठें चरण का 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 19 अप्रैल से 1 जून तक होने वाली वोटिंग में कुल 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×