Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP के रतलाम में अनोखी शादी : दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर लिये फेरे

मध्य प्रदेश के रतलाम में 28 वर्षीय एक दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। यह घटना रतलाम के इंदिरा नगर के एक सामुदायिक भवन में 26 अप्रैल को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

06:47 PM Apr 27, 2021 IST | Ujjwal Jain

मध्य प्रदेश के रतलाम में 28 वर्षीय एक दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। यह घटना रतलाम के इंदिरा नगर के एक सामुदायिक भवन में 26 अप्रैल को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के रतलाम में 28 वर्षीय एक दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। यह घटना रतलाम के इंदिरा नगर के एक सामुदायिक भवन में 26 अप्रैल को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
नायब तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि सोमवार को प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोरोना पॉजिटिव लड़के की शादी की जा रही है। इस पर प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर जाकर पर आपत्ति जताई। गर्ग ने बताया कि वर-वधू के परिजनों ने उनसे शादी न रुकवाने की गुहार लगायी। 
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद प्रशासनिक दल ने बड़े अधिकारियों से चर्चा कर वर-वधू को पीपीई किट पहनाने सहित कोरोना के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए इस शादी को संपन्न कराने की अनुमति दी।उन्होंने कहा कि इस शादी में वर-वधू सहित कुल 10 लोग मौजूद थे।
गर्ग ने बताया, ‘‘कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूल्हे को निषिद्ध क्षेत्र में रहना था। उसके द्वारा निषिद्ध क्षेत्र से बाहर आने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद उस पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।’’
एक अधिकारी ने बताया कि रतलाम के परशुराम विहार कालोनी निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा (28) की शादी स्थानीय महेश नगर निवासी संजना वर्मा (25) से 26 अप्रैल को होना तय था, लेकिन 19 अप्रैल को आकाश की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 
हालांकि, इसके बाद उसे घर पर पृथक-वास किया गया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने शादी न टालने का फैसला लिया और एक सामुदायिक भवन में शादी की रस्में पूरी की।
Advertisement
Next Article