Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Britain: प्रधानमंत्री ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को मिली जगह

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को भी शामिल किया गया है और वह बुधवार को 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे।

04:16 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को भी शामिल किया गया है और वह बुधवार को 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे।

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को भी शामिल किया गया है और वह बुधवार को 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे।सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। उनके लिए यह नयी शुरुआत है और इससे पहले वह एटार्नी जनरल थीं। उन्होंने मंगलवार की शाम अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद गृह मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया।वह भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल की उत्तराधिकारी हैं। पटेल ने ट्रस को बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
Advertisement
नयी गृह मंत्री को कई कठिन मुद्दों से जूझना होगा। उनमें शरणार्थियों से जुड़े मुद्दे के अलावा अपराध पर नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दर्ज किए गए अपराधों की संख्या उच्चतम स्तर पर है, वहीं मुकदमे का अनुपात निम्नतम स्तर पर है।नयी कैबिनेट में भारतीय मूल के आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है। आगरा में पैदा हुए शर्मा (55) के लिए यह यथास्थिति के समान है क्योंकि वह संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन ‘सीओपी26’ के अध्यक्ष के तौर पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे। पिछले साल नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ‘सीओपी26’ शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उनकी सराहना हुई थी।
Advertisement
Next Article